A Surprising Sight Was Seen On The Cricket Field, 13 Runs Were Scored On One Ball.

Cricket: क्रिकेट का इतिहास सदियों पुराना है। मगर इसके बावजूद आए दिन खेल के मैदान पर ऐसे हैरतअंगेज नज़ारे देखने को मिलते हैं, जिन्हें पहले कभी किसी ने नहीं देखा। ऐसा ही एक वाकिया शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच खेले गए मुकाबले में भी दिखाई दिया। इस मैच में केवल एक गेंद पर 13 रन बन गए। इतना ही नहीं हिट विकेट और छक्का भी इसी गेंद पर हुआ। आइये आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला और कैसे सिर्फ एक गेंद पर इतना कुछ घटित हो गया।

एक गेंद पर बनाए गए 13 रन

Aus Vs Sa
Aus Vs Sa

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट (Women’s Cricket Team) और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच शनिवार को सिडनी में खेला गया। इसे ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुईस नियम (DLS) के आधार पर 110 रनों से जीता। इसके साथ ही कंगारुओं ने श्रृंखला भी 2-1 से अपने नाम कर ली।

शनिवार को सीरीज के आखिरी मैच शनिवार में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अलाना किंग (Alana King ) ने केवल 1 गेंद पर 13 रन बना दिया। उन्होंने इसी गेंद पर हिट विकेट भी किया और छक्का भी जड़ा, जिसे देख सभी हैरान हो गए।

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह की राजनीति में दमदार एंट्री, इस पार्टी के लिए इस जगह से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

कुछ इस तरह बने 1 गेंद पर 13 रन

Aus Vs Sa
Aus Vs Sa

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मुकाबले में पहली बल्लेबाजी की। इस दौरान पारी के 48वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका की मसाबाता क्लास (Masabata Klaas) गेंदबाजी कर रही थीं और उनके सामने थी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अलाना किंग। इस ओवर की आखिरी गेंद क्लास ने फुलटॉस फेंकी, जिसे अलाना ने जैसे तैसे खेलते हुए गेंद को डीप स्क्वायर लेग की तरफ 6 रन के लिए भेज दिया। इस शॉट को खेलने के चक्कर में अलाना खुद को हिट विकेट भी करवा बैठीं।

इससे पहले की अलाना को आउट दिया जाता, स्क्वायर लेग की अंपायर ने इस गेंद को नो-बॉल करार दे दिया। जिसके चलते अलाना को 7 रन मिल गए। साथ ही एक फ्री हिट भी मिला। क्लास ने जब फिर यह गेंद फेंकी, तो इस बार किंग ने डीप मिड विकेट की दिशा में शानदार छक्का जड़ दिया। इस तरह कंगारू टीम की बल्लेबाज ने ओवर की आखिरी गेंद पर कुल 13 रन जोड़ लिए।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"