T20 World Cup 2024: नए साल में भारतीय टीम के सामने बड़ी चुनौती रहने वाली है। दरअसल अब से ठीक कुछ ही दिनों बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होने वाला है। अमेरिका और वेस्टइंडीज इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाले हैं। पहली बार 20 टीमें इसमें शिरकत करेंगी और खिताब के लिए आपस में प्रतियोगिता करेंगी। तमाम भारतीय फैंस को टीम इंडिया से यही उम्मीद होगी कि वह इसे जीतकर आईसीसी ट्रॉफी के लंबे समय से चले आ रहे सूखे को खत्म कर सके। हालांकि इस वक्त यह टीम अपने कुछ अहम खिलाड़ियों जैसे- हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव की चोट की समस्या से जूझ रही है। इसी बीच टीम मैनेजमेंट ने हार्दिक के रिप्लेसमेंट को खोज लिया और वह आगामी विश्व कप (T20 World Cup 2024) में भारत का नाम रौशन करने को तैयार है।
टखने की चोट से जूझ रहे हैं हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया (Team India) की कोशिश टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम तैयार करने की होगी। हालांकि कुछ धाकड़ खिलाड़ियों की चोट ने उनकी मुश्किलें बढ़ा रखी है। टीम के सबसे अहम प्लेयर्स में से एक हार्दिक पांड्या पिछले कई महीनों से चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। दरअसल वह पिछले साल भारत में हुए एकदिवसीय विश्व कप के दौरान चोटिल हो गए थे। बांग्लादेश के खिलाफ एक मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए उनका टखना मुड़ गया। इसके बाद उन्होंन फौरन मैदान से बाहर ले जाया गया। तब से लेकर अब तक वह क्रिकेट से दूर हैं। इतना ही नहीं, 1 जून से शुरु होने वाले विश्व कप में उनके खेलने पर संशय बना हुआ है।
ये धाकड़ ऑलराउंडर T20 World Cup 2024 में करेगा रिप्लेस
क्रिकेट का रोमांच आने वाले समय में कई गुना बढ़ने वाला है। दरअसल 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज होने वाला है। सभी 20 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया। टीम इंडिया ग्रुप ए में है जिसमें पाकिस्तान, आयरलैंड, यूएसए और कनाडा शामिल है। भारत के स्क्वॉड की अगर बात करें तो अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है, उन्हीं में से अधिकतर खिलाड़ी विश्व कप टीम का हिस्सा होंगे। ऐसे में इसकी काफी संभावना है कि हार्दिक पांड्या के स्थान पर युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे खेलते हुए नजर आएंगे। गौरतलब है कि वह घरेलू क्रिकेट में पिछले काफी समय से गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं।