Ab De Villiers And Chris Gayle Are Going To Return In New Roles In Ipl 2024.

IPL 2024 : आईपीएल 2024 की शुरुआत होने में मात्र दो दिन का समय शेष रह गया है,22 मार्च को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में एमएस धोनी के टीम चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के साथ ही इस संस्करण की शुरुआत हो जाएगी। इस बीच यह खबर सामने आ रही है की आईपीएल के स्टार खिलाड़ी रहे वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल (Chris Gayle) और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) एक बार फिर से इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी को तैयार है। यह दोनों आईपीएल 2024 (IPL 2024) में नए अवतार में दिखाई देने वाले है।

IPL 2024 में क्रिस गेल और डिविलियर्स की होगी वापसी

Chris Gayle
Chris Gayle

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के रोमांच की शुरुआत में अब बस कुछ समय ही रह गया है,फैंस नए संस्करण में अपनी टीमों का समर्थन करने के लिए बहुत उत्साहित है। इस बीच यह खबर सामने आ रही है की आईपीएल के स्टार खिलाड़ी रहे क्रिस गेल (Chris Gayle) और एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) इस संस्करण में नए अवतार में दिखाई देंगे। दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल 2024 में जिओ सिनेमा के लिए कॉमेंट्री करते दिखाई देंगे। इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल 2021 में अंतिम बार खेलते हुए देखा गया था,अब दोनों कॉमेंट्री में अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर ने केएल राहुल पर साधा निशाना, केकेआर के मेंटोर बनते ही लखनऊ सुपर जाइंट्स को लेकर किया बड़ा खुलासा

ये दिग्गज खिलाड़ी भी हुए शामिल

Ipl 2024
Ipl 2024

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए कॉमेंट्री टीम में क्रिस गेल (Chris Gayle) और एबी डिविलियर्स (Ab De VIlliers) के अतिरिक्त कई बड़े दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इनमे विदेशी क्रिकेटरों के साथ-साथ पूर्व भारतीय खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। इनमें पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले,रॉबिन उथप्पा,शेन वॉटसन,ग्रीम स्मिथ जैसे कई सारे दिग्गज खिलाड़ी शामिल है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाँ की सबसे बड़ी टी20 लीग कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में कॉमेंटेटर को 2 से 3 करोड़ रुपये मिल जाते है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) का लाइव प्रसारण टीवी स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के द्वारा देखा जा सकता है,जबकि डिजिटल स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा के माध्यम से होगी। दोनों ही नेटवर्क कई दर्शकों  को अलग-अलग भाषाओं में कॉमेंट्री के विकल्प देते है।

यह भी पढ़ें : IPL 2024 शुरू होने से 48 घंटे पहले आर अश्विन हुए इमोशनल, रोते हुए रियान पराग को लगाया गले, VIDEO वायरल

"