Abhishek Sharma Did A Blast Like Travis Head, Made Odi A T20, Scored 122 Runs In Just 26 Balls

Abhishek Sharma: इस वक्त देखा जाए तो कई ऐसे खिलाड़ी है जो घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं और इन खिलाड़ियों ने इस प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने की दावेदारी भी पेश कर दी है.

आज हम विजय हजारे ट्रॉफी में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) द्वारा खेली गई तूफानी पारी की चर्चा करने जा रहे हैं जहां उन्होंने बल्लेबाजी करने के दौरान ऐसे- ऐसे शार्ट लगाएं कि गेंदबाज उनके सामने पूरी तरह से नतमस्तक हो गए.

 Abhishek Sharma ने खेली तूफानी पारी

Abhishek Sharma

पंजाब और सर्विसेज के बीच विजय हजारे ट्रॉफी में हुए मुकाबले के दौरान अभिषेक शर्मा ने 117 गेंद का सामना करते हुए 169 रन की तूफानी पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 17 चौके और 9 छक्के लगाए. अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने 144.44 के स्ट्राइक रेट से विरोधी टीम के गेंदबाजों की हवा टाइट कर दी जिनके आगे गेंदबाज भी खौफ खाने लगे थे.

अपनी टीम के लिए अकेले उन्होंने मैच विनिंग पारी खेल कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया.

9 विकेट से जीता पंजाब

Abhishek Sharma

विजय हजारे ट्रॉफी में सर्विसेज और पंजाब के बीच हुए मुकाबले में सर्विसेज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जहां 5 विकेट के नुकसान पर उन्होंने 260 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में पंजाब की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और 37.5 ओवर में ही 261 रन बनाकर एक विकेट के नुकसान पर इस मैच को 9 विकेट से जीत लिया.

73 गेंद शेष रहते हुए पंजाब के बल्लेबाजों ने अपनी तूफानी पारी से इस मुकाबले को अपने पक्ष में किया. इस मैच में देखा जाए तो सर्विसेज के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे. मिडिल ऑर्डर के खिलाड़ियों ने योगदान देने की जरूर कोशिश की लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए.

वनडे को बना दिया T20

Abhishek Sharma

विजय हजारे ट्रॉफी में साल 2021 को यह मुकाबला 12 दिसंबर को खेला गया जहां अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने वनडे फॉर्मेट के इस मैच को टी-20 की तरह खेला और एक से बढ़कर एक शॉट लगाए. जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे तो गेंदबाजों की सारी की सारी रणनीति धरी की धरी रह जा रही थी जो लाख कोशिश के बावजूद भी उन्हें आउट नहीं कर पाए.

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने इस मुकाबले में मात्र 26 गेंद पर 122 रन बनाने का काम किया था. अगर वह थोड़ी देर और क्रिज पर रहते तो दोहरा शतक जरूर लगा देते.

Read Also: 15 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी, अब 9 मार्च को संन्यास लेने वाला है ये भारतीय खिलाड़ी