Abhishek Sharma : श्रीलंका में इन दिनों एसीसी मेंस इमर्जिंग ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में एशिया की सभी क्रिकेट टीम एक दूसरे से मुकाबला करती नजर आ रही है। भारतीय टीम के लिए अभी तक यह टूर्नामेंट बहुत शानदार साबित हुआ है। भारतीय टीम अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीत कर अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही है। इस टूर्नामेंट के आंठवे मुकाबले में भारत का सामना नेपाल से हुआ। इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए जीत के हीरो साबित हुए युवराज सिंह के चेले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma). उन्होंने इस मुकाबले में बल्ले से तहलका मचा दिया और मात्र 14 गेंदों में 60 रन बना दिए।
भारतीय टीम ने नेपाल को 9 विकेट से हराया
भारत और नेपाल के बीच इमर्जिंग ट्रॉफी का मुकाबला सोमवार को खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम मात्र 39.2 ओवर में 167 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से निशांत सिंधु ने मात्र 14 रन देकर 4 विकेट लिए। 168 रन के लक्ष्य के जवाब में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की ऐसी आंधी आई की नेपाल के गेंदबाज बेबस नजर आए। अभिषेक शर्मा ने मात्र 69 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली।
अभिषेक शर्मा ने खेली नेपाल के खिलाफ शानदार पारी
भारत और नेपाल के बीच हुए मुकाबले में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बहुत ही शानदार पारी खेली। इस युवा बल्लेबाज ने पहली गेंद से ही अपने तेवर दिखाते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली। मात्र 44 गेंदों में अभिषेक शर्मा ने इस मुकाबले में अपनी फिफ्टी पूरी की। अभिषेक शर्मा की इसी दमदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने सिर्फ 23वे ओवर में ही नेपाल द्वारा दिए गए इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के अलावा साईं सुदर्शन ने नाबाद 58 रनों की पारी खेली।
इस मुकाबले में मिली जीत के बाद भारतीय टीम शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। भारतीय टीम का अगला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ है। इस मुकाबले में शानदार पारी के लिए अभिषेक शर्मा को मैन आफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। भारतीय टीम ने नेपाल के पहले यूएई को पहले मुकाबले में एकतरफा अंदाज में शिकस्त दी थी। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने भी मात्र 12 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए।
ये भी पढ़े : W,W,W…, श्रीलंका में बजा शाहीन अफरीदी का डंका, 3 विकेट लेकर तोड़ी विरोधियों की कमर