Abu Dhabi T10 Rohan Mustafa Was Changing His Tshirt While Ball Went Out Of The Boundary Funny Incident

Abu Dhabi T10: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर कोई न कोई घटना ऐसी होती है, जो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरती है। फिलहाल एक ऐसी ही घटना का वीडियो आजकल जमकर वायरल हो रहा। यह वीडियो देख लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं। इतना ही नहीं फैंस सोशल मीडिया पर इस वीडियो के ऊपर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। दरअसल यह वाकया अबु धाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10) का है। एक मैच के दौरान खिलाड़ी लाइव मैच में अपनी जर्सी पहन रहा था कि तभी गेंद बाउंड्री से बाहर चौके के लिए चली गई।

Abu Dhabi T10 में हुआ था मजेदार वाकया

Abu Dhabi T10
Abu Dhabi T10

दुबई में आयोजित किए गए अबु धाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10) में अबु धाबी और नॉर्दर्न वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में वॉरियर्स की बल्लेबाजी के दौरान एक अजीबोगरीब घटना हुई। दरअसल वॉरियर्स के बल्लेबाज ने एक शॉट खेला जा सीधा बाउंड्री पर खड़े अबु धाबी के खिलाड़ी रोहन मुस्तफा के पास चली गई। हालांकि तब वह अपनी टीशर्ट पहन रहे थे जिसके चलते वह खड़े होकर ताकते रह गए और गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई।

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने स्थापित किया नया कीर्तिमान, विराट – रोहित को छोड़ा कोसो मील पीछे, आईसीसी ने भी स्वीकार की महानता

नॉर्दर्न वॉरियर्स ने दर्ज की धमाकेदार जीत

अबु धाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10) में टीम अबु धाबी और नॉर्दर्न वॉरियर्स आमने-सामने थी। इस मैच की अगर बात करें तो वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी अबु धाबी ने 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 103 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनकी ओर से टॉम बैंटन ने 17 गेंदों में 33 रन ठोके। इसके जवाब में नॉर्दर्न वॉरियर्स ने महज 9 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए मुकाबला अपने नाम कर लिया। उनकी ओर से हजरतुल्ला जजई ने 27 गेंदों में रन ठोके।

टीम इंडिया के फैंस को लगा बड़ा झटका, हैदराबाद में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से बाहर हुए ये 4 भारतीय खिलाड़ी

"