Actor-Suriya-Became-The-Owner-Of-Chennai-Team-And-Gave-Information-Himself

Suriya : भारत में आयोजित होने वाली दुनियाँ की सबसे बड़ी टी20 लीग इंडियंस प्रीमियर लीग के अगले सत्र आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत मार्च 2024 के अंतिम सप्ताह से हो सकती है। इस बीच आईपीएल 2024 से पहले चेन्नई टीम को लेकर फैंस के बीच में चर्चा चल रही है। हाल ही में दक्षिण भारत के अभिनेता सूर्या (Suriya) ने चेन्नई (Chennai) टीम के मालिक बनने की खबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया है। पूरे करिकेट जगत में सूर्या के चेन्नई के मालिक बनने की खबरें सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रही है।

क्या एक्टर सूर्या (Suriya) ने चेन्नई टीम को खरीद लिया?

Suriya
Suriya

तमिल फिल्मों के मशहूर अभिनेता सूर्या (Suriya) ने हाल ही में खुद करिकेट लीग में चेन्नई टीम का मालिक घोषित किया है। जिसके बाद से इस बात की चर्चा तेज हो गई है,की क्या आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की फ्रेंचाईजी को अभिनेता सूर्या ने खरीद लिया है? इस का सही जवाब है की सूर्या ने आईपीएल की चेन्नई टीम नहीं बल्कि इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) टी10 टेनिस बाल प्रतियोगिता में चेन्नई की टीम को खरीदा है। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर साझा की है।

यह भी पढ़े,,महेंद्र सिंह धोनी का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां

यह लोग भी बने फ्रेंचाइयों के मालिक

Suriya
Suriya

तमिल फिल्मों के अभिनेता सूर्या (Suriya) के अतिरिक इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) टेनिस बाल टी10 प्रतियोगिता में कई हस्तियाँ फ्रेंचाईजियों के मालिक बने है। इसमे अमिताभ बच्चन,अक्षय कुमार,ऋतिक रोशन और राम चरण जैसे लोग शामिल है। इस प्रतियोगिता के पहले सीजन में कुल 6 टीमें भाग लेंगी जिनमे चेन्नई,मुंबई,कोलकाता,बेंगलोर और हैदराबाद तथा श्रीनगर की टीमें होंगी। यह टूर्नामेंट 2 मार्च 2024 ने 9 मार्च 2024 के बीच मुंबई में आयोजित किया जाएगा।

वहीं अगर हम अभिनेता सूर्या (Suriya) के आने वाली फिल्मों के बारें में बात करें तो यह कांगुवा फिल्म में दिखाई देंगे,इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दिशा पटानी होंगी। इस फिल्म का निर्देशन शिव कुमार ने किया है।

यह भी पढ़े,,अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ते ही केएल राहुल ने धोनी के खास दोस्त का करियर किया बर्बाद, अब कभी नहीं होगी टीम इंडिया में वापसी

"