AFG vs NZ : न्यूज़ीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जाने वाला एकमात्र टेस्ट मैच जो ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में खेला जाना था। हालांकि गीली आउटफील्ड तथा बारिश के चलते 5 दिनों खेल नहीं हो सका और यह मैच बिना कोई गेंद फेंके रद्द घोषित कर दिया गया। जिसके बाद स्टेडियम मैनेजमेंट की खूब आलोचना हुई थी, वहीं बिना गेंद फेंके मैच रद्द हो जाने के बाद एक बड़ा रिकार्ड बन गया है। टेस्ट क्रिकेट में 21 वीं सदी में यह कारनामा पहली बार हुआ है।
AFG vs NZ : बिना गेंद फेंके रद्द हुआ मैच

टीम इंडिया (Team India) की अगली सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेली जानी है, जो 19 सितंबर से चेन्नई में चेपाक के मैदान पर खेली जानी है। इस सीरीज के शुरू होने के पहले भारत में अफगानिस्तान और न्यूज़ीलैंड (AFG vs NZ) के बीच ग्रेटर नोएडा में एक टेस्ट मैच खेला जाना था।
हालांकि बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण मैच बिना टॉस के ही रद्द कर दिया गया। 21वीं सदी में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई टेस्ट मैच बिना कोई गेंद खेले ही रद्द हो गया है। इससे पहले भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच एक टेस्ट मैच 1998 में इसी तरह से रद्द हो गया था।
AFGHANISTAN vs NEW ZEALAND TEST MATCH HAS BEEN CALLED OFF WITHOUT A SINGLE BALL BOWLED 🤯
– First time in the 21st Century in Test History….!!!! pic.twitter.com/wWqL8GDEVe
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 13, 2024
यह भी पढ़ें: WTC फाइनल खेलने के लिए टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ जीतना हुआ जरूरी, नहीं तो टूट जाएगा ट्रॉफी का सपना
अगले महीने भारत का दौरा करेगी न्यूज़ीलैंड

अफगानिस्तान और न्यूज़ीलैंड (AFG vs NZ) के बीच खेला जाने वाला एकमात्र टेस्ट मैच अब रद्द हो चुका है। अब न्यूज़ीलैंड की टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका जाएगी, वहीं भारतीय टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। वहीं अगले महीने श्रीलंका से टेस्ट सीरीज खेलने के बाद न्यूज़ीलैंड की टीम भारतीय टीम से 3 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलने के लिए भारत का दौरा करेगी।
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जाने वाली सीरीज का पहला मैच 16 अक्टूबर से बेंगलुरू में खेला जाना है। जबकि सीरीज का दूसरा मैच 24 अक्टूबर से पुणे में और 1 नवंबर से सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है।
यह भी पढ़ें: भुवनेश्वर कुमार- अभिषेक शर्मा को हैदराबाद ने किया रिलीज! इन 4 खिलाड़ियों के लिए दी मैच विनर्स की कुर्बानी