Rashid Khan: अफगानिस्तान को पिछले दिनों श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट गंवाना पड़ा। यह हार कोई मामुली नहीं थी, श्रीलंकाई टीम ने अफगानिस्तान को 546 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर दिया। हालांकि अफगानिस्तान की उस टीम में करिश्माई स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) शामिल नहीं थे। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ 5 जुलाई से शुरू होने तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम में राशिद खान (Rashid Khan) की वापसी हुई है। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में भी आराम दिया गया था।
चोट के बाद खेलते नजर आएंगे राशिद खान

क्रिकेट के छोटे फॉर्मैट के बेहतरीन गेंदबाजों की अगर बात होगी तो अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) का नाम जरूर शामिल होगा। दुनिया के हर कोने में उन्होंने अलग-अलग लीग में खेलकर अपना लोहा मनवाया है। इसके अलावा अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में भी उनका दबदबा उतना ही रहा है। बल्लेबाजों को खुलकर रन बनाने ने देना और चकमा देकर अपने जाल में फांसना राशिद खान (Rashid Khan) की कलाकारी है।
इसी बीच वह चोट के बाद क्रिकेट में मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ 5 जुलाई से शुरू होने तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम में राशिद खान (Rashid Khan) की वापसी हुई है। वहीं उनके चेले और आईपीएल 16 में शानदार गेंदबाजी करने वाले नूर अहमद को टीम में स्थान नहीं दिया गया है। साथ ही नवीन उल हक को भी चयनत टीम में जगह नहीं हासिल हुई है।
नवीन उल हक को नहीं मिला मौका

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने आईपीएल 16 में जमकर चर्चाएं बटोरी। वह अपनी गेंदबाजी से अधिक विराट कोहली से लड़ाई के कारण खबरों में आए। दोनों के बीच एक मैच के दौरान जमकर तनातनी हुई थी। इसके बाद नवीन उल हक की चारों तरफ काफी आलोचना हुई थी। इसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ हुए वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं दी गई थी। वहीं एक बार फिर उन्हें टीम से बाहर रखा जा रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ 5 जुलाई से शुरू होने तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम में नवीन उल हक (Naveen ul haq) को जगह नहीं दी गई है।
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, राशिद खान, अजमतुल्लाह उमरजई, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, शाहिदुल्ला, जिया-उर-रहमान , वफ़ादार मोमंद, मोहम्मद सलीम, सैयद शिरज़ाद
सुरेश रैना का जागा पाकिस्तान प्रेम, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को दे दिया अपना बल्ला