Team India: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह कंगारू टीम के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस श्रृंखला के बाद टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इन सब के बीच बीसीसीआई ने अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
बोर्ड ने इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया की कमान स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के हाथों सौंपी है। इसके साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ और रजत पाटीदार को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है। तो आइए जानते है भारतीय स्क्वाड के बारे में विस्तार से…..
ऋषभ पंत बने Team India के कप्तान!

दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ आगामी चार दिवसीय मैचों के लिए इंडिया ए की टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम की कमान टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के हाथों सौंपी गई है। पंत ने पिछले कुछ वर्षों में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और महत्वपूर्ण मैचों में शांत नेतृत्व कौशल से टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है। इंडिया ए की कप्तानी उनके लिए एक नया अनुभव साबित होगी, जो उन्हें वरिष्ठ खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में टीम का नेतृत्व करने का मौका देगी।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W..’ टेस्ट मैच में 26 रन के स्कोर पर OUT हो गए सभी किवी बल्लेबाज, इंग्लैंड के आगे किया बुरी तरह सरेंडर
इस खिलाड़ी को मिली उपकप्तानी
दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया (Team India) ए की जिस टीम का ऐलान किया गया है, उसमें उपकप्तानी की जिम्मेदारी युवा सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन के हाथों सौंपी गई है। सुदर्शन को उनके घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के कारण चयनित किया गया है। उनके पास भी टीम को सही दिशा में ले जाने की क्षमता है और पंत के नेतृत्व में उन्हें टीम मैनेजमेंट की जिम्मेदारी निभाने का अवसर मिलेगा।
ऋतुराज- रजत को मौका
इंडिया ए (Team India) की टीम में कई युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जिसमें ऋतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, आयुष महात्रे, देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, तनुश कोटियान, मनव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर ब्रार, अंशुल कांबोज, यश ठाकुर, आयुष बदोनी और सारांश जैन के नाम शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी घरेलू और अंडर-19 क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ चुके हैं और अब उन्हें इंडिया ए के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने कौशल को साबित करने का मौका मिलेगा।
कब खेला जाएगा पहला मैच?
दक्षिण अफ्रीका ए और इंडिया ए (Team India) के बीच पहला चार दिवसीय मैच 30 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 6 से 9 नवंबर 2025 तक आयोजित होगा। दोनों मैच बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बेंगलुरु में खेले जाएंगे। ये मुकाबले युवा भारतीय क्रिकेटर्स के लिए न केवल एक प्रैक्टिस का मौका होगा, बल्कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों में खुद को परखने का अवसर भी देंगे।
यह भी पढ़ें: इधर दिवाली की खुशी मना रही थी दुनिया, उधर 2 भारतीय खिलाड़ियों ने बेहद कम उम्र में तोड़ दिया दम