Team India: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इन दिनों दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेले जा रही है। इस श्रृंखला के बाद दोनों के बीच 30 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) फाइनल कर ली है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से शुभमन गिल बाहर हो सकते है, ऐसे में उनकी जगह 28 वर्षीय एक खिलाड़ी टीम की कमान संभाल सकता है, जबकि उपकप्तान की भूमिका में अक्षर पटेल नजर आ सकते है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में ये खिलाड़ी होगा कप्तान!

दरअसल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी कोलकाता टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल चोटिल हो गए थे। टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजी के दौरान जब गिल बैटिंग करने आए तो दो गेंद खेलने के बाद उनके गर्दन में तेज खिंचाव महसूस हुआ, और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा। गिल की इस चोट के बाद से ऐसा माना जा रहा है कि वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते है।
मेडिकल टीम की प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक उनके गर्दन पर आए स्पाज़्म से उबरने में कुछ समय लग सकता है। ऐसे में माना जा रहा है कि गिल आगामी वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले अगर गिल पूरे तरीके से रिकवर नहीं कर पाते है, तो ऐसे इस शृंखला में ऋषभ पंत भारत की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते है।
यह भी पढ़ें: KKR ने कर दिया बड़ा ऐलान, वरुण चक्रवर्ती को बनाया टीम का नया कप्तान
अक्षर होंगे उपकप्तान!
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे सीरीज में अक्षर पटेल उपकप्तान की भूमिका में नजर आ सकते है। आपको बता दें, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान श्रेयस अय्यर को उपकप्तान नियुक्त किया गया था, हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रेयस का खेलना मुश्किल लग रहा है। ऐसे में उनकी गैरमौजूदी में मैनेजमेंट अक्षर पटेल को टीम इंडिया (Team India) का उपकप्तान बना सकती है। अक्षर के पास उपकप्तानी का पहले से अनुभव है ऐसे में मैनेजमेंट एक बार फिर उनपर भरोसा जाता सकती है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ Team India की 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (कप्तान), केएल राहुल, अक्षर पटेल (उपकप्तान), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्य, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में भारत की स्क्वाड ऐसी हो सकती है। हालांकि इस श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का आधिकारिक ऐलान होना अभी बाकी है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 के लिए सभी 10 टीमों की रिटेंशन लिस्ट OUT, देखें पूरा स्क्वाड और पर्स वैल्यू
