Team India: जब से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं तब से लगातार टीम में एक नए युग की शुरुआत मानी जा रही है, जहां कई तरह के बदलाव के दौर से इस वक्त टीम इंडिया गुजर रही है. दरअसल गंभीर टीम में स्टार चलन को समाप्त करने की दिशा में तेजी से कदम आगे बढ़ा रहे हैं. दरअसल गौतम गंभीर एक ऐसे कोच बनकर उभर रहे हैं जिनके पास कप्तान से ज्यादा शक्ति है.
भारतीय क्रिकेट (Team India) में कई उदाहरण है जब मजबूत कोच को खिलाड़ी की ताकत के आगे झुकना पड़ा लेकिन अब गौतम गंभीर को अपनी रणनीतियों को लागू करने का पूरा मौका मिलेगा. गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही इन तीन दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया है और अब चौथे की बारी है.
Gautam Gambhir के हेड कोच बनते इन 3 दिग्गजों ने लिया संन्यास
हम यहां जिन तीन दिग्गज खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वह विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा है जो टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद तुरंत ही इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का फैसला करते नजर आए और अब विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले संन्यास लेकर गए स्पष्ट कर दिया है कि वह भविष्य में भारतीय क्रिकेट (Team India) मैनेजमेंट की रणनीतियों में शामिल नहीं है.
आपको बता दे कि भले ही रोहित और विराट के बिना इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया (Team India) थोड़ी कमजोर नजर आ रही है लेकिन अब ऐसा लगता है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपनी नई रणनीतियों को अंतिम रूप देने के बारे में विचार कर सकते हैं, क्योंकि इन खिलाड़ियों की संन्यास लेने के बाद यह साफ तौर पर स्पष्ट है कि मैनेजमेंट अब केवल युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी को मौका देंगी जो आगे वर्ल्ड कप में भारत का दमदार तरीके से प्रतिनिधित्व कर सकते हैं.
अब इस खिलाड़ी की बारी
रोहित, विराट और जडेजा के बाद अब मोहम्मद शमी के संन्यास को लेकर तेजी से चर्चा चल रही है. दरअसल तेज गेंदबाज पिछले कुछ समय से टीम इंडिया (Team India) के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं, लेकिन उनकी फिटनेस एक बड़ी समस्या बनकर सामने आई है.
यही वजह है कि टेस्ट फॉर्मेट में शमी के भविष्य को लेकर बीसीसीआई जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकती है, जैसा रोहित शर्मा के साथ हुआ. जब से मोहम्मद शमी की सर्जरी हुई है उनकी बोलिंग में उस तरह की धार देखने को नहीं मिली है. उनके पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण ही टीम इंडिया में वापसी के लिए देरी भी हुई थी.
इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार है टीम इंडिया
20 जून से टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड का दौरा करना है जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इसके लिए बीसीसीआई में यह स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी खिलाड़ी का टीम में चयन उसके आईपीएल के प्रदर्शन पर निर्भर नहीं करेगा.
आपको बता दे कि आईपीएल 2025 के मैचो में जो की T20 फॉर्मेट में होता है, उसमें मोहम्मद शमी को गेंदबाजी करते हुए कठिनाई हो रही है. ऐसे में टेस्ट फॉरमैट पर लंबे समय तक गेंदबाजी करना उनके लिए चुनौती पूर्ण हो सकता है.