After A Long Time, This Player Of Team India Returned To The Field

Team India : मौजूदा समय में भारतीय टीम रोहित शर्मा के नेतृत्व में 5 टेस्ट मैचों की शृंखला खेल रही है। इस शृंखला के पहले मैच में टीम इंडिया को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के प्रदर्शन की खूब आलोचना हुई थी। फैंस का यह मानना है की विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) जीत की पटरी पर लौटने का प्रयास करेगी। इस बीच भारतीय टीम का एक शानदार खिलाड़ी मैदान पर वापसी को तैयार है।

Team India के इस खिलाड़ी की मैदान पर हुई वापसी

टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पिछले 5 महीनों से चोट के चलते मैदान से बाहर चल रहे थे,उन्हे रॉयल लंदन वनडे कप के दौरान चोट लगी थी,जिसके बाद से वह एनसीए में अपना इलाज करा रहे थे। भारतीय बल्लेबाज ने 5 महीनों के लंबे इंतजार के बाद मैदान पर वापसी की है।

वह रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में मुंबई और बंगाल (MUM vs BEN) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में अपनी घरेलू टीम मुंबई की ओर से खेलते हुए दिखाई दे रहे है। पृथ्वी शॉ ने चोटिल होने से पहले अगस्त 2023 में रॉयल लंदन वनडे कप में 244 रनों की शानदार पारी खेली थी,फैंस ऐसी उम्मीद कर रहे है की वह अपने इसी शानदार फार्म के साथ भारतीय टीम में वापसी करेंगे।

यह भी पढ़ें : करोड़ों रुपए की मालकिन हैं अंकिता लोखंडे, मालदीप में प्राइवेट विला, मुंबई में बेशकीमती अपार्टमेंट, जानें कैसे करती है कमाई

ऐसा रहा है क्रिकेट करियर

टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने भारतीय टीम के लिए अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच अगस्त 2021 में श्रीलंका के विरुद्ध खेला था। उसके बाद खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हे भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा था। 2023 में घरेलू स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हे न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई 3 टी20 मैचों की शृंखला में भारतीय टीम के स्क्वाड में जगह मिली थी लेकिन एक भी मैच में उन्हे प्लेइं ग इलेवन में मौका नहीं मिला।

पृथ्वी शॉ ने भारतीय टीम (Team India) के लिए खेलते हुए 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 42.38 की औसत से 339 रन बनाए है,वहीं 6 वनडे मैचों की 6 पारियों में उनके बल्ले से केवल 31.5 की औसत से 189 रन निकले है। टी20 मेन उन्हे एक ही मैच में मौका मिला है,जिसमें वह शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे।

यह भी पढ़ें : IND vs ENG: विशाखापत्तनम टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ घोषित की प्लेइंग इलेवन, टीम इंडिया को परेशान करने वाले खतरनाक खिलाड़ी की एंट्री

"