After Being Dropped From Team India, Prithvi Shaw Told Himself Better Than Cheteshwar Pujara
After being dropped from Team India, Prithvi Shaw told himself better than Cheteshwar Pujara

टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इसकी वजह उनकी पर्सनल लाइफ है. वहीं प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो कोई इन दिनों सेलेक्टर्स उन्हें भाव ही नहीं दे रहे हैं. काफी लंबे समय से भारतीय टीम में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है. इसकी एक बड़ी वजह उनकी फिटनेस भी रही है. इन दलीप ट्रॉफी खेल रहे इस युवा बल्लेबाज का फ्लॉप प्रदर्शन लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ है. लेकिन इसके बावजूद पृथ्वी शॉ के तेवर कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. उन्होंने चेतेश्वर पुजारा पर तंज कसते हुए कुछ ऐसा कह दिया है जिससे आप भी शायद सहमत ना हों.

पुजारा पर शॉ ने कसा तंज

Prithvi Shaw Cheteshwar Pujara

पृथ्वी शॉ ने अपने करियर की शानदार शुरुआत की थी. लेकिन, अब टीम इंडिया में दावेदारी की रेस से वो कहीं ज्यादा पीछे हो गए हैं.  मुंबई के लिए खेलने वाले इस युवा खिलाड़ी ने बीते शनिवार को राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह वापस हासिल करने को लेकर कहा कि वो अपने स्वाभाविक ‘आक्रामक’ खेल पर भरोसा करना जारी रखेंगे. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच जुलाई 2021 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खेला था.

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने मध्य क्षेत्र और पश्चिम क्षेत्र के बीच खेले गये दलीप ट्रॉफी के मैच के बाद बात करते हुए कहा,

“व्यक्तिगत तौर पर मैं ऐसा नहीं मानता हूं कि मुझे अपने खेल में बदलाव करने की जरूरत है. हां, मैं अपने खेल में समझदारी के साथ सुधार कर सकता हूं. मैं (चेतेश्वर) पुजारा सर की तरह बल्लेबाजी नहीं कर सकता या पुजारा सर मेरी तरह बल्लेबाजी नहीं कर सकते.”

टीम इंडिया में वापसी को लेकर शॉ ने कही ऐसी बात

Prithvi Shaw

इस पश्चिम क्षेत्र के इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, “मैं उसी चीज को करने की कोशिश कर रहा हूं जिसकी मदद से यहां तक पहुंचा हूं. उदाहरण के तौर पर मेरी आक्रामक बल्लेबाजी. मैं इस में बदलाव नहीं करना चाहता हूं.”

इतना ही नहीं पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपने करियर के इस चरण में ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने की भी बात कही. 23 साल के इस खिलाड़ी का मानना है कि टीम इंडिया में वापसी करने के लिए रन बनाना बहुत जरूरी है. इस बारे में उन्होंने कहा,

“मुझे लगता है कि इस समय मुझे जिस मैच में भी खेलने का मौका मिला रहा है वह मेरे लिए काफी अहम है. मैं दलीप ट्रॉफी में खेलूं या मुंबई के लिए मैच खेलूं, मुझे लगता है कि मेरे लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना बहुत महत्वपूर्ण है.”

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम में चुने ना जाने पर गरजा रिंकू सिंह का बल्ला, टेस्ट मैच में खेली टी20 जैसी तुफानी पारी