Sanju Samson
After being dropped from Team India, this player will play international cricket for foreign teams

Team India: अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया। सेलेटर्स में कुल मिलाकर एक एक अच्छी स्क्वाड चुनी है, लेकिन उन्होंने के ऐसे खिलाड़ी को टीम से ड्रॉप कर दिया, जो पिछले लम्बे समय से टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना योगदाम दे रहा था। संभावना यह भी जताई जा रही है कि अजीत अगरकर और रोहित शर्मा से ठुकराए जाने के बाद यह धाकड़ खिलाड़ी अब किसी अन्य राष्ट्र के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल सकता है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी और क्यों वह यह फैसला ले सकता है।

वर्ल्ड कप की स्क्वाड में नहीं मिली जगह

Sanju Samson
Sanju Samson

आईपीएल 2023 के दौरान स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल चोटिल हो गए थे। उनके स्थान पर संजू सैमसन को वाइट बॉल फॉर्मेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाजी खिलाया गया। संजू ने इन मौकों का फायदा उठाते हुए अच्छी पारियां भी खेली। मगर अब, जब वर्ल्ड कप 2023 की स्क्वाड की घोषणा की गई, तो संजू सैमसन का नाम लिस्ट में नहीं था। उनकी जगह ईशान किशन और केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया है। आपको बता दें कि संजू को एशिया कप 2023 की स्क्वाड में बतौर बैकअप विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किया था। मगर अब उनकी पूरी तरह से टीम से छुट्टी कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी गेंदबाजों का सुपर-4 में आतंक, शाहीन-राउफ के आगे 193 रनों पर ढेर हुई बांग्लादेश की टीम

आयरलैंड के लिए खेल सकते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट

Sanju Samson
Sanju Samson

साल 2022 में संजू सैमसन को आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड से आयरलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का ऑफर मिला था। हालांकि, तब संजू ने इस ऑफर को स्वीकार नहीं किया। शायद उन्हें उम्मीद थी कि चयनकर्ता उन्हें कुछ मौके अवश्य देंगे। मगर अब केएल राहुल के फिट होते ही जिस तरह उन्हें टीम से बाहर किया गया है। यह दर्शाता है कि चयनकर्ताओं की भविष्य की योजनाओं में संजू शामिल नहीं हैं। ऐसे में इसकी पूरी संभावना है कि यह धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज अब आयरलैंड क्रिकेट बॉर्ड का ऑफर स्वीकार कर ले।

ऐसा रहा है संजू का प्रदर्शन

Sanju Samson
Sanju Samson

संजू सैमसन ने 2016 में वनडे प्रारूप के में डेब्यू कर लिया था। टीम से अंदर बाहर होते हुए, अब तक उन्होंने कुल 13 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले है। इन मुकाबलों में संजू ने 50+ की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 390 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले हैं। वहीं, अपने आईपीएल करियर में उन्होंने कुल 152 मुकाबले खेल हैं, जिनमें उन्होंने 29.23 की औसत से 3 शतकों के साथ 3888 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: एक बार फिर हुई पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जति, लाइव मैच में आधे घंटे गायब रही बिजली, तमाम इंतजामों की उड़ी धज्जी

"