After-Being-Ignored-By-Bcci-And-Selectors-Paul-Valthaty-Announced-His-Retirement-In-Frustration

आईपीएल में हर साल कई ऐसी प्रतिभाएं आती हैं जो देखते ही देखते पूरी दुनिया में अपनी धूम मचा देते हैं। जब से इस लीग की शुरुआत हुई है, टीम इंडिया में युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की कभी भी कमी नहीं होती। ऐसे ही एक युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं पॉल वल्‍थाटी (Paul Valthaty)। इस 39 वर्षीय खिलाड़ी ने इंडियन प्रीमियर लीग के 2011 संस्करण में सीएसके के खिलाफ शतक लगाकर सनसनी मचा दी थी। बहरहाल बीते दिन मुंबई के इस खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी।

 IPL 2011 में शतक जड़ पॉल वल्‍थाटी ने मचा दी थी सनसनी

Paul Valthaty

भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी आए जिनके अंदर अपार प्रतिभा एवं कौशल था। इनमें से कुछ को टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका मिला, मगर कुछ गुमनामी के समंदर में कहीं खो गए। उन्हीं में से एक खिलाड़ी रहे होनहार खिलाड़ी पॉल वल्‍थाटी (Paul Valthaty)। मुंबई में जन्मे इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां आईपीएल 2011 के दौरान बटोरी थी। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने किंग्‍स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ 63 गेंदों पर नाबाद 120 रनों की पारी खेली थी। पॉल वल्‍थाटी (Paul Valthaty) ने इस पारी में 19 चौके और दो छक्‍के उन्‍होंने लगाए थे।

पॉल वल्‍थाटी ने लिया क्रिकेट से संन्यास

Paul Valthaty

भारतीय टीम के खिलाड़ी पॉल वल्‍थाटी (Paul Valthaty) ने बीते दिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। उनके क्रिकेट करियर की अगर बात करें तो उन्होंने 5 फर्स्ट क्लास मैचों में 120 रन बनाए। उन्हें सबसे ज्यादा शोहरत आईपीएल के तीसरे सीजन में मिली जहां उन्होंने 14 मैचों में 35.61 के औसत से 463 रन बनाए थे जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आईपीएल खेला। कुल 23 मैच खेलते हुए 505 रन बनाए और 7 विकेट भी हासिल किए। पॉल वल्‍थाटी (Paul Valthaty) को टीम इंडिया की तरफ से डेब्यू करने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ। हालांकि वह 2002 के अंडर-19 वर्ल्‍डकप की भारतीय टीम के सदस्‍य थे। इस टीम में इरफान पठान और पार्थिव पटेल जैसे खिलाड़ी भी शामिल थे।

3 की घातक इकोनॉमी और 1 शतक, फिर भी अगरकर ने अपने दोस्त के बेटे को एशियन गेम्स से किया बाहर