After Bgt, These 2 Players Will Be Made Permanent Captain-Vice Captain Of Team India.
Team India

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी कई मायनों में महत्पूर्ण है। डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने के लिए रोहित एंड कम्पनी को हर हाल में यह श्रृंखला जीतनी होगी। इतना ही नहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में मिली 3 – 0 की करारी हार के बाद इसे कप्तान रोहित शर्मा समेत टीम मैनेजमेंट के लिए आखिरी मौके के रूप में देखा जा रहा था। ऐसे में अगर भारत (Team India) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीतता है, तो टीम की लीडशिप रोल में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

रोहित शर्मा की होगी छुट्टी

Team India
Team India

गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी पिछले लम्बे समय से सवालों के घेरे में है। उनकी अगुवाई में भारत (Team India) को लगातार 4 हार का सामना करना पड़ा है। इतना ही नहीं उनकी बल्लेबाजी भी फ्लॉप रही है। वे दहाई का आंकड़ा छूने के लिए भी संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं टेस्ट टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह का भी पत्ता साफ़ हो सकता है। उनका चोट से प्रभावित करियर को देखते हुए यह फैसला लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: महिला टीम का ऐतिहासिक प्रदर्शन, 603 रन बनाकर दुनिया में मचाया तहलका, महज 115.01 ओवर में तोड़ दिए रिकॉर्ड

यह खिलाड़ी बनेगा कप्तान

Team India
Team India

वर्तमान परीस्थितियों को देखते हुए टीम इंडिया (Team India) के अगले कप्तान बनने के दो दावेदार ऋषभ पंत और शुभमन गिल हैं। हालांकि, ऋषभ के लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखते हुई उन्हें कप्तान बनाए जाने की संभावना अधिक है। ऐसे में शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है। दोनों लम्बे समय से भारत की टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा हैं और प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है।

इंग्लैंड दौरा होगी पहली चुनौती

Rishabh Pant
Rishabh Pant

कप्तान ऋषभ पंत और उपकप्तान शुभमन गिल की जोड़ी के लिए पहली चुनौती इंग्लैंड दौरा होगा। यह श्रृंखला अगले साल जून में शुरू होगी। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र में भारत (Team India) की पहली द्विपक्षीय श्रृंखला होगी। दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। अगर ऋषभ और शुभमन यहाँ सफल होते हैं, तो उन्हें यह जिम्मेदारी परमानेंट सौंपी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: गाबा टेस्ट के बीच टीम को लगा बड़ा धक्का, एक साथ 5 खिलाड़ियों ने अचानक लिया सन्यांस, फैंस को दिया सदमा