Shreyas Iyer: रविवार को दिन का दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसे कोलकाता ने 98 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही केकेआर अंक तालिका में सबसे ऊपर आ गई। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 235/6 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में मेजबान लखनऊ केवल 16.1 ओवर में 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वहीं, इस जीत से कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर काफी खुश हैं और उन्होंने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की।
जीतने के बाद क्या बोले श्रेयस अय्यर?
लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मिली 98 रन की बड़ी जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि ड्रेसिंग रूम में लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि हम लगातार टॉस हारने के बावजूद मैच कैसे जीत रहे हैं। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,
“पिछले छह मैचों में ड्रेसिंग रूम में अफरा-तफरी मची हुई है, टीममेट मुझसे पूछ रहे हैं कि ये क्या हो रहा है, हम टॉस हार रहे हैं, लेकिन मैच जीत रहे हैं। खैर यही मायने भी रखता है। ईमानदारी से कहूं तो, हम पहले कुछ ओवरों के बाद ही टोटल स्कोर का आकलन नहीं करते हैं।”
“200 के करीब का स्कोर बहुत अच्छा होता है, उसके बाद हमें जो भी मिला वह अतिरिक्त था। दोनों ओपनर्स ने शानदार शुरुआत की, वे कमल के रहे। हमें बाएं-दाएं हाथ के कॉम्बिनेशन के साथ अधिक लचीला होना होगा, गेंदबाजों को इसके साथ अपना दृष्टिकोण बदलना होगा, क्योंकि यह गेंदबाजों के दिमाग में चलता है।”
यह भी पढ़ें: हर्षल पटेल ने पहली ही गेंद पर उड़ाई एमएस धोनी की गिल्लियां, गोल्डन डक पर भेजा पवेलियन, वायरल हुआ VIDEO
श्रेयस ने युवा खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन का राज
श्रेयस अय्यर से जब टीम के अनकैप्ड खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वे युवा खिलाड़ियों को पूरी आजादी दे रहे हैं, जिसके चलते वे खुद को अभिव्यक्त कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा “यह सब आज़ादी के बारे में है, बाहर जाना और खुद को एक्सप्रेस करना। उनकी मानसिकता सकारात्मक है। ज्यादतर समय उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। सुनील नरेन भी शानदार रहे। सलामी बल्लेबाजों की शुरुआत शानदार रही। काफी मजा आया। हम बस इसी गति को जारी रखना चाहते हैं ताकि हम बड़े स्कोर तक पहुंच सकें और उम्मीद बनाए रहें।”
ऐसा रहा मैच का हाल
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाज का मौका दिया, लेकिन यह उनकी बड़ी भूल साबित हुई। कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवरों में 235/6 रन बना दिए। सुनील नरेन ने सबसे अधिक 39 गेंदों पर 81 रन की तूफानी पारी खेली। फिल साल्ट (32), अङ्गकृश रघुवंशी (32) और आखिर में रमनदीप सिंह (25) ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। वहीं, लखनऊ के बल्लेबाज बड़े टारगेट का दबाव नहीं झेल सके और महज 16.1 ओवर में 137 रन के स्कोर पर ऑल आउट गए। मार्कस स्टोइनिस ने 21 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की सहायता से 36 रन बनाए। वे टीम के हाईएस्ट रन स्कोरर रहे।