Point Table: आईपीएल 2025 का 33वां मुकाबला गुरुवार 17 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। जिसे मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट से जीत लिया है। इस मैच में एसआरएच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। एसआरएच के खिलाफ मिली इस जीत के बाद अब मुंबई इंडियंस को अंक तालिका में तगड़ा फायदा हुआ, जबकि हैदराबाद को भारी नुकसान झेलना पड़ा हैं। तो आइए जानते है इस मैच के बाद क्या है पॉइंट टेबल (Point Table) का हाल….
मुंबई इंडियंस को हुआ फायदा

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट से जीत हासिल करने के बाद मुंबई को अंक तालिका (Point Table) में तगड़ा फायदा हुआ है। इस जीत के साथ एमआई ने 2 अंक हासिल कर लिए है। इसके अलावा हैदराबाद को 2 अंक का नुकसान हुआ है। मुंबई, 7 मैच में 3 जीत और 6 अंक के साथ सातवें नंबर पर है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद भी 7 मैच में 2 जीत, और 5 हार और 4 अंक के साथ 9वे स्थान पर बनी हुई है। इसके अलावा बॉटम थ्री टीमों की बात करें तो उनसे हैदराबाद, सीएसके और राजस्थान का नाम शामिल है। इन तीनों टीमों पर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इन तीनों टीमों के पास 4 अंक है।
यह भी पढ़ें: ‘हमने जिस तरह से गेंदबाजी…..’ हैदराबाद को हराने के बाद खुश नजर आए हार्दिक पांड्या, गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय
Point Table में टॉप पर दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल 2025 प्वाइंट टेबल (Point Table) पर नजर डालें तो पहले नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स है। दिल्ली ने अब तक खेले गए 6 मैच में 5 जीत हासिल की है। दिल्ली 10 अंक के साथ पहले नंबर पर है, जबकि दूसरे स्थान पर गुजरात टाइटंस 8 अंक के साथ बनी हुई है। वहीं तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी 8 अंक के साथ रेस में बरकरार है। वही चौथे नंबर की बात करें तो यहां पंजाब किंग्स का कब्जा है, जिसके पास 8 अंक है। वहीं एलएसजी भी 8 अंक के साथ पांचवें स्थान पर विराजमान है।