After Hardik Pandya, Another Player Of Team India Got Injured Before T20 World Cup 2024.

Team India: टीम इंडिया इन दिनों अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। यह इसी साल जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारत की आखिरी टी20 सीरीज है। यही वजह है कि 14 महीनों के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा की टी20 प्रारूप में वापसी हुई है।

हालांकि, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे बड़े खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ इस अहम श्रृंखला के लिए टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं हैं। सूर्या दक्षिण अफ्रीका दौरे पर चोटिल हुए थे, जबकि पांड्या वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हुए थे। हार्दिक का तो आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। इसी बीच और धाकड़ भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो गया है।

Team India का यह धाकड़ खिलाड़ी हुआ चोटिल

Team India
Team India

भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के इतर भारत में इस समय रेड बॉल क्रिकेट का सबसे बड़ा डोमेस्टिक टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी भी जारी है। इसमें 19 जनवरी को मुंबई और केरल के बीच एक महत्वपूर्ण मैच खेला जाना है। मगर धाकड़ खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि शार्दुल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर लगी टखने की चोट से रिकवर नहीं हो पाए हैं। उन्होंने खुद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को जानकारी दी है कि अगले 2 सप्ताह तक वो खेल के मैदान पर नहीं लौट सकेंगे। आपको बता दें कि शार्दुल को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के शुरूआती दो मुकाबलों के लिए भी टीम इंडिया (Team India) में शामिल नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: ‘कोई फर्क नहीं पड़ता..’ मोहम्मद शमी ने हार्दिक पांड्या का उड़ाया मजाक, गुजरात को छोड़ने पर कह दी ऐसी चुभने वाली बात

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर चोटिल हुए थे शार्दुल ठाकुर

Shardul Thakur
Shardul Thakur

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अजिंक्य नायक ने स्पोर्टस्टार से साथ खास बातचीत करते हुए बताया, “शार्दुल ठाकुर ने एमसीए को सूचित किया है कि उन्हें रिकवर होने में अभी दो हफ्ते का वक्त और लग सकता है। हमें नेशनल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से अधिकारिक बयान का इंतजार है।”

गौरतलब है कि शार्दुल ठाकुर ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सेंचूरियन में पहले टेस्ट मैच के दौरान बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन गेंदबाजी में वो प्रभाव नहीं डाल पाए थे। इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच के लिए मुकेश कुमार ने उन्हें रिप्लेस किया था, लेकिन उस समय यह नहीं बताया गया कि शार्दुल ठाकुर को इंजरी हुई है।

यह भी पढ़ें: रहाणे-पुजारा-पंत की हुई वापसी, तो ये 2 खिलाड़ी हुए बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान

"