Abhishek Sharma : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 18 वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स (SRH vs CSK) की टीम आमने-सामने थी। मैच में पैट कमिन्स की अगुवाई वाली हैदराबाद की टीम ने 6 विकेट से जीत लिया। चेन्नई की टीम की जहां ये दूसरी हार थी। वहीं हैदराबाद ने अपना दूसरा मैच जीत लिया। युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ,जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। मैच के बाद बातचीत करते हुए उन्होंने अपने प्रदर्शन के श्रेय कुछ खास लोगों को दिया।
Abhishek Sharma रहे मैच के हीरो
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स (SRH vs CSK) के बीच खेले गए मैच में युवा अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने 12 गेंदों में 37 रनों की आतिशी पारी खेली,इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए। हैदराबाद की जीत में उनकी पारी महत्वपूर्ण रही जिसको देखते हुए उन्हे प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए उन्होंने कहा की,,
“गेंदबाजी में हमें लगा की थोड़ा धीमा विकेट होगा, हम जानते थे की अगर हम पावरप्ले में चलते है तो आगे हम तेजी से बढ़ सकते है। इस आईपीएल से पहले हमारे पास तैयारी के लिए अच्छा मौका था। बड़े स्कोर मायने रखते है लेकिन आज मैं तेजी से आगे बढ़ गया। इसके लिए मेरे पिताजी, यूवी पाजी और ब्रायन लारा सर का धन्यवाद देना चाहूँगा। “
चेन्नई सुपर किंग्स खड़ा किया चुनौतीपूर्ण स्कोर
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs CSK) के बीच खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली सीएसके की टीम ने शिवम दुबे के 45 रन और अजिंक्य रहाणे के 35 रनों की शानदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रनों चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर,पैट कमिन्स, नटराजन, जयदेव और शाहबाज अहमद को 1-1 विकेट मिलें।
यह भी पढ़ें ; 26 चौके-14 चौके, युवराज के चेले ने धोनी की टीम को तबियत से मारा, SRH ने ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ को जीत की पटरी से उतारा
सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता मैच
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) द्वारा दिए गए 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैट कमिन्स की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने एडेन मारकर्म के 50 रन और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की 12 गेंदों में 37 रनों की तेजतर्रार पारी की बदौलत इस लक्ष्य को 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा के शानदार पारी को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।