Preity Zinta Extended A Helping Hand
Preity Zinta extended a helping hand

Preity Zinta: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन अब तक लगातार दमदार रहा है. वहीं टीम की सह-मालकिन प्रीति जिंटा भी लगातार स्टेडियम पहुंचकर अपनी टीम का हौसला बढ़ा रही हैं और सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ टीम के प्रदर्शन पर लगातार चर्चा भी कर रही हैं. टीम के प्रति अपने जुनून के कारण पहले से ही फैंस के बीच लोकप्रिय हो चुकीं प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने अब ऐसा काम किया है, जिसे पंजाब किंग्स के फैंस ही नहीं बल्कि पूरा देश सलाम कर रहा है. प्रीति जिंटा ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए बड़ा दान दिया है.

भारत ने पाक को चटाई धूल

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले, जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे, के बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे. भारतीय सेना ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया और पाकिस्तान के कई हवाई अड्डों को नष्ट कर दिया। इस संघर्ष में भारतीय सेना और वायुसेना के कुछ जवान भी शहीद हुए, लेकिन उनके बलिदान की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया।

शहीदों के लिए बड़ा दान

सेना की बहादुरी ने जहां देश को सुरक्षित रखा, वहीं कुछ जवानों के परिवार बेसहारा हो गए। लेकिन प्रीति जिंटा ऐसे शहीदों के परिवारों की मदद के लिए आगे आई हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रीति जिंटा (Prety Zinta) ने शहीदों की विधवाओं और उनके बच्चों के पालन-पोषण के लिए बड़ी रकम दान की है. प्रीति जिंटा ने पंजाब किंग्स के कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व कोष में अपने हिस्से से यह बड़ी राशि आर्मी महिला कल्याण संघ (AWWA) को दान की है.

प्रीति जिंटा ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और अपने दान के बारे में बताया। हालांकि उन्होंने राशि का खुलासा नहीं किया लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने 1.10 करोड़ रुपये दान किए हैं.

फौजी परिवारों ने देखा मैच

Preity Zinta
Preity Zinta

प्रीति जिंटा ने यह राशि भारतीय सेना की दक्षिण-पश्चिम कमान की AWWA शाखा को दान की है। प्रीति ने बताया कि वह खुद दक्षिण-पश्चिम कमान गई थीं। उन्होंने इसका एक वीडियो भी पोस्ट किया। इतना ही नहीं, शनिवार 24 मई को जयपुर में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच के दौरान भी इसी सेना कमान के प्रमुख और AWWA के स्थानीय प्रमुख के साथ-साथ कई सैनिकों के परिवार भी स्टेडियम में मौजूद थे. इन सभी को पंजाब किंग्स ने आमंत्रित किया था। संयोग से प्रीति जिंटा की टीम पंजाब यह मैच हार गई, लेकिन उन्होंने अपने इस कदम से सभी का दिल जीत लिया।

Also read...IPL 2025: प्लेऑफ से पहले RCB खेमे में खुशी की लहर, टीम में लौटा सबसे बड़ा मैच विनर

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...