Even After Flop Performance In World Cup 2023, Rohit Sharma Is Not Leaving Out These 2 Players

Rohit Sharma : भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 का टूर्नामेंट अपने अंतिम पड़ाव पर पँहुच चुका है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में अपने देश में वर्ल्ड कप खेल रही भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पँहुचने वाली पहली टीम बनी थी। भारतीय टीम का अभी एक लीग मैच बचा हुआ है। जो टीम इंडिया (Team India) को 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है। विश्व कप के दौरान भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है लेकिन कुछ खिलाड़ी लगातार फ्लॉप हो रहे है।

लगतार फ्लॉप हो रहे टीम इंडिया के यह खिलाड़ी

Team India
Team India

वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम अद्भुत प्रदर्शन कर रही है। भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन के कारण दुनियाँभर के क्रिकेट फैंस को अपना कायल किया हुआ है। इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के दो ऐसे खिलाड़ी भी है,जिनका फ्लॉप शो लगातार जारी है,उसके बाद भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और टीम प्रबंधन उनको मौका दे रहे है । वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस को खूब निराश किया है।

यह भी पढ़े,,बड़ी खबर: भारत और नीदरलैंड्स मैच से पहले एक्शन में आया ICC, इस वजह से पूरे क्रिकेट बोर्ड को तत्काल किया निलंबित

दोनों खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन

Team India
Team India

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान भी यह दोनों खिलाड़ी लगातार फ्लॉप साबित हो रहे है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने वर्ल्ड कप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए पहले मैच में कठिन मोड़  97 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया (Team India) को मैच जिताया था,उसके बाद से उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे है।

जबकी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया लेकिन यह भी फ्लॉप साबित हुए है। इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 49 रनों की पारी खेली थी,जो इस टूर्नामेंट में इनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है।इन दोनों खिलाड़ियों की वर्ल्ड कप 2023 में बचे हुए मुकाबलों में भी टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की प्रबल संभावना है ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे है की यह दोनों खिलाड़ी आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर टीम को खिताब जिताने में अपना योगदान दें।

यह भी पढ़े,,‘वो दुनिया का सबसे अच्छा…’ मोहम्मद शमी की गेंदबाजी के कायल हुए ग्लेन मैक्सवेल, तारीफ में जमकर पढ़े कसीदे