After Rahul Dravid, These 3 Veterans Can Become The New Coach Of The Team Player

Rahul Dravid: भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल इस साल के अंत में समाप्त होने वाला है। राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में भारतीय टीम का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है। किसी भी बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। इस वजह से अगर भारत 2023 का विश्व कप जीत भी जाती है। तब राहुल द्रविड़ को कोच पद से हटाया जा सकता है। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बाद 3 ऐसे उम्मीदवार हैं जो कोच की रेस में सबसे आगे हैं।

राहुल द्रविड़( Rahul Dravid) के कार्यकाल में भारतीय टीम को 2022 टी20 विश्व कप में मात मिली। वही डबल्यू टीसी के फाइनल में भी भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। आइए आपको मिलाते हैं उन तीन खिलाड़ियों से जो भारत के अगले कोच बन सकते हैं।

राहुल द्रविड़ के बाद ये 3 दिग्गज बन सकते हैं नए कोच

वीवीएस लक्ष्मण

Vvs Laxman

भारतीय टीम के पूर्व कलात्मक बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का नाम भारत के कोच पद के लिए सबसे आगे चल रहा है। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की गैरमौजूदगी में वीवीएस लक्ष्मण कई श्रृंखला में भारत के कोचिंग पर को संभाल चुके हैं। उनका अनुभव और खिलाड़ियों के साथ तालमेल बेहद शानदार रहा है। ऐसे में भारतीय टीम के कोच पद के लिए वीवीएस लक्ष्मण इस समय सबसे उपयुक्त माने जा रहे हैं।

"