IPL 2025: आईपीएल 2025 का बिगुल बज चुका है। जिसके लिए सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था। दो दिन तक चली इस मेगा नीलामी में कुल 182 खिलाड़ी बिके। तो वही 111 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे। इन अनसोल्ड खिलादियों को कोई खरीददार नहीं मिला है। अब इन सब के बीच खबर आ रही है कि नीलामी में अनसोल्ड होने के बाद एक भारतीय खिलाड़ी ने अपना देश छोड़ दूसरे देश से क्रिकेट खेलने का फैसला ले लिया है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी और किस विदेशी टीम का होगा हिस्सा….
विदेशी टीम ने खेलता नजर आएगा ये खिलाड़ी
आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन में करीब 111 प्लेयर्स अनसोल्ड रहे है। जिसमें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का नाम भी शामिल है। आपको बता दें, इस मेगा नीलामी में शॉ का बेस प्राइस 75 लाख था। लेकिन किसी फ्रेंचाइजी ने उनपर बोली नहीं लगाई। इन सब के बीच अब खबर आ रही है कि वह इंग्लैंड में खेले जाने वाले काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लेंगे। आपको बता दें, शॉ को नॉर्थहैम्पटनशायर टीम ने अपने साथ जोड़ा है। जिसके चलते अब यह खिलाड़ी इंग्लैंड में काउंटी खेलते हुए नजर आएगा।
किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं दिखाई दिलचस्पी
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ लंबे समय दिल्ली की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने साल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से पंजाब के खिलाफ अपना डेब्यू किया था और अपना आखिरी मैच 2024 में खेला। आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन से पहले शॉ को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रिलीज करने का फैसला किया था। लेकिन उम्मीद थी कि कोई न कोई टीम उनपर दांव खेलेगी। लेकिन किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने की दिलचस्पी नहीं दिखाई।
ऐसा रहा IPL करियर
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने इस टूर्नामेंट में अबतक 79 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1892 रन बनाए। शॉ के बल्ले से इस दौरान 14 अर्धशतकीय पारियां निकली। इंटरनेशनल करियर में उन्होंने 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मैच खेला। फिलहाल शॉ फिटनेस पर फोकस कर वापसी की तैयारी में जुटे हुए है।
ऋषभ पंत के साथ हुआ धोखा! LSG ने नहीं दी पूरी 27 करोड़ की रकम, मिलेंगे सिर्फ इतने रुपये