Team India

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के मजबूत स्तंभ माने जाने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जब से टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहा है, तब से लगातार क्रिकेट जगत में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. अब इन दोनों खिलाड़ियों के संन्यास के बाद तीसरे एक खिलाड़ी की चर्चा चल रही है जिन्होंने भारत के लिए कई बड़े कारनामे किए हैं. मगर अब माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी का एक खराब प्रदर्शन इन्हें टीम इंडिया (Team India) से बाहर कर सकती है और इसकी ताक में खुद मैनेजमेंट भी बैठी हुई है.

Team India: अजीत आगरकर के निशाने पर है ये खिलाड़ी

Team India

हम यहां टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं, जो अपनी चोट के कारण हमेशा टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं. माना जा रहा है कि रोहित- विराट की संन्यास के बाद अब बीसीसीआई की रडार पर मोहम्मद शमी हैं. अगर एक भी मैच में इस खिलाड़ी का खराब प्रदर्शन देखने को मिलता है तो यह तय है कि मैनेजमेंट उन्हें सीधा बाहर का रास्ता दिखा देगी.

आपको बता दें कि आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 में मोहम्मद शमी खेलते हुए नजर आए थे. उसके बाद चोटिल होने के कारण वह टीम से बाहर रहे. अब वह पूरी तरह से फिट हैं और इंग्लैंड दौरे पर खेलने के लिए टीम का हिस्सा हो सकते हैं, लेकिन आखिरी फैसला मैनेजमेंट का होगा.

एक गलती और हमेशा के लिए हो जाएगी छुट्टी

Team India

इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन गेंदबाजों में मोहम्मद शमी की गिनती होती है, लेकिन जब से उन्होंने सर्जरी कराई है तब से उनकी गेंदबाजी में वह रफ्तार और वह धार नजर नहीं आ रही. यही वजह है कि टेस्ट जैसे लंबे फॉर्मेट में मोहम्मद शमी के लिए फिटनेस एक बहुत बड़ी समस्या बनकर सामने आ सकती है. मोहम्मद शमी का टेस्ट करियर शानदार रहा है लेकिन बीते कुछ सालों में लगातार चोट और फिटनेस की समस्याओं ने उनके करियर को प्रभावित किया है.

2027 वर्ल्ड कप है अगला लक्ष्य

जिस तरह से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 2027 वर्ल्ड कप को अपना अगला लक्ष्य बताया है. हो सकता है मोहम्मद शमी अब अपनी ऊर्जा वनडे क्रिकेट पर ज्यादा केंद्रित करना चाहेंगे और अगला वनडे वर्ल्ड कप उनका लक्ष्य होगा जिसके लिए वह अपनी फिटनेस और फार्म पर पूरा ध्यान देना चाहते .हैं आपको बता दे की 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसके लिए मोहम्मद शमी भी टीम इंडिया में शामिल होने के दावेदार नजर आ रहे हैं लेकिन अभी आधिकारिक रूप से टीम का ऐलान नहीं हुआ है.

आईपीएल में भी रहे फ्लॉप

आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले मोहम्मद शमी कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए जिन्हें इस सीजन 9 मैच में केवल 6 सफलता ही मिली. आपको बता दे की मोहम्मद शमी ने भारत के लिए 64 टेस्ट मैच के 122 इनिंग में 229 विकेट अपने नाम किए हैं जहां 6 बार 5 विकेट और 12 बार 4 विकेट हाँल लेने का काम किया है.

Read Also: टीम इंडिया में नहीं थम रहा संन्यास का सिलसिला, इंग्लैंड दौरे से पहले 4 खिलाड़ियों ने दिया फैंस को झटका