Team India: इस वक्त देखा जाए तो टेस्ट फॉर्मेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस अभी इस सदमे से पूरी तरह उभर भी नहीं पाए हैं कि टीम इंडिया (Team India) के एक और खिलाड़ी ने अब फैंस को जोरदार झटका दे दिया है.
दरअसल अगले महीने 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले रोहित- विराट ने टेस्ट फॉरमैट से संन्यास ले लिया और अब एक और धाकड़ खिलाड़ी ने इस दौर से पहले अपने फैंस को जोरदार झटका दिया है जिसके बाद क्रिकेट जगत में एक अलग ही चर्चा शुरू हो चुकी है.
Team India के खिलाड़ी ने किया संन्यास का फैसला
हम यहां टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी है जिन्हें फिटनेस कारणों की वजह से इंग्लैंड दौरे पर ड्रॉप किया जा सकता है. लगातार आईपीएल में गेंदबाजी करने के बावजूद भी मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर इस तरह सवाल उठाना फैंस को रास नहीं आ रहा है, लेकिन आपको बता दे कि वह अभी लंबे स्पैल डालने में सक्षम नहीं है.
यही वजह है कि इंग्लैंड दौरे पर उन्हें चयन से दूर रखा जा सकता है, क्योंकि मैनेजमेंट एक ऐसे खिलाड़ी को स्क्वाड में शामिल करना चाहती है जो पूरे टेस्ट सीरीज के दौरान फिट रहे और टीम इंडिया (Team India) में मौजूद रहे लेकिन मोहम्मद शमी की स्थिति अभी वैसी नहीं है.
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में नहीं मिली जगह
34 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने यह सूचित किया है कि वह अभी लंबे स्पैल के लिए गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं है. यही वजह है कि आगे चलकर उनके सभी पांच टेस्ट मैच खेलने की संभावना काफी कम है. दरअसल बुमराह पहले ही बीसीसीआई को सूचित कर चुके हैं कि उनका शरीर तीन टेस्ट मैच से ज्यादा खेलने के लिए सक्षम नहीं है.
ऐसे में मोहम्मद शमी का भी इस दौरे पर ना होना टीम इंडिया (Team India) के लिए जोरदार झटका हो सकता है. आपको बता दे कि मोहम्मद शमी की फिटनेस कहीं ना कहीं इस सीजन आईपीएल में भी साफ तौर पर देखने को मिल रही है जहां सनराइजर्स हैदराबाद के लिए वह ज्यादा गेंदबाजी करते नजर नहीं आ रहे हैं.
आखरी बार 2023 में खेला टेस्ट मैच
टेस्ट फॉर्मेट में गेंदबाजी करना हर खिलाड़ी के बस की बात नहीं होती है, क्योंकि यहां लगभग 10 ओवर या फिर उससे ज्यादा समय तक गेंदबाजी करनी पड़ती है. मोहम्मद शमी ने भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था जहां फिटनेस के कारण ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में वह नहीं खेल पाए थे.