After The Defeat Against Hyderabad, Rishabh Pant Shrugged Off The Responsibility And Blamed The Team Selection

Rishabh Pant: आईपीएल 2025 का 61 वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा है। इस हार के साथ ही लखनऊ का आईपीएल 2025 का सफर खत्म हो गया है। और वो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम की हार से पल्ला झाड़ते दिखे हैं। तो आइए जानते हैं, हार के बाद क्या बोले ऋषभ पंत….

Rishabh Pant ने झाड़ा पल्ला

Rishabh Pant
Rishabh Pant

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 6 विकेट से हारने के बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि, ‘हम जानते थे कि चोटों के कारण हमें कुछ कमी पूरी करनी थी। टीम के रूप में हमने इस बारे में बात न करने का तय किया था। लेकिन इस अंतर को भरना जरूरी हो गया। जिस तरह से हमने नीलामी की योजना बनाई थी, अगर हमारे पास वही गेंदबाजी होती, तो कहानी अलग होती। हमने जो टीम चुनी थी वो टूर्नामेंट के दौरान पूरी तरह से बदल गई।’

यह भी पढ़ें: प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट से चटाई धूल

 

मजबूत बल्लेबाजी की कही बात

पंत (Rishabh Pant) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, ‘कभी-कभी चीजें आपके पक्ष में होती है। हम जिस तरह से खेले उस पर गर्व करते है और सकारात्मक पहलुओं को देखेंगे। हमारे पास मजबूत बल्लेबाजी क्षमता है। गेंदबाजों के लिए भी कहना चाहूंगा कि कई बार उन्होंने अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी की। हम इसका सबसे अच्छा उपयोग करने की कोशिश कर रहे थे।’

ऋषभ पंत ने आगे कहा कि,’हमें पता था कि हम दस रन पीछे थे। हम कुछ समय के लिए अच्छे थे लेकिन खेल को खत्म नहीं कर पाए। गेंदबाज राठी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। यह उनका पहला सीजन है। जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की, वह देखना काफी शानदार था। राठी हमारे लिए एक सकारात्मक पहलू है।’

यह भी पढ़ें: केएल राहुल की 3 साल बाद टी20 स्क्वाड में वापसी! बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में मिला मौका