After-The-Defeat-In-The-World-Cup-Rohit-And-Dravid-May-Be-Removed-From-Team-India

Team India : विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार ने भारतीय फैंस को पूरी तरह से तोड़ के रख दिया है। फैंस हार के इस गम को शायद लंबे समय तक भूल ना पाए,क्योंकि यह हार इंडियन फैंस को सालों तक याद रहने वाली है। इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारत की टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया,उसके बाद ऐसा कभी नहीं लग रहा था की टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड कप का खिताब हार जाएगी। फाइनल में मिली हार के बाद ऐसा कहा जा रहा है,की भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड (Rahul Dravid) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दोनों की छुट्टी हो सकती है।

Team India से रोहित-द्रविड़ की हो सकती है छुट्टी

Rahul Dravid And Rohit Sharma
Rahul Dravid And Rohit Sharma

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) दोनों ही बहुत उम्मीदों के साथ उतरे थे। इस टूर्नामेंट में फाइनल तक टीम इंडिया (Team India) का सफर शानदार रहा,लेकिन फाइनल में आने के बाद भारतीय टीम इस तरह का प्रदर्शन करेगी,इस बात की किसी को भी उम्मीद नहीं थी। इसी बीच भारतीय टीम के कोच और कप्तान के बदलने की चर्चा भी तेज हो गई।

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के समाप्त होने के साथ ही मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी समाप्त हो गया,वहीं इनके कार्यकाल में भी भारतीय टीम कोई भी आईसीसी का खिताब नहीं जीत सकी,जिसके कारण कहा जा रहा है इनका कार्यकाल नहीं बढ़ेगा। वहीं भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा के कप्तानी में टीम इंडिया की यह लगातार तीसरे आईसीसी टूर्नामेंट में हार है। ऐसे में उन्हे भी भारतीय टीम के कप्तानी से हटाया जा सकता है।

यह भी पढ़े,,हार के बाद करण कुंद्रा से लेकर अली गोनी तक इन तमाम सितारों ने भारतीय टीम की हौसलाअफजाई, सोशल मीडिया पर कही खास बात 

इनको मिल सकती है टीम इंडिया की जिम्मेदारी

Team India
Team India

भारतीय टीम  (Team India)के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जगह नेशनल क्रिकेट अकादेमी के निदेशक वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाया जा सकता है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी अपने कार्यकाल के दौरान तीनों ही फॉर्मेट में आईसीसी का खिताब गवां चुके है,ऐसे में उनकी कप्तानी भी जा सकती है। फैंस के अनुसार उनकी जगह केएल राहुल को भारतीय टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है। राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2022,वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 तथा विश्व कप 2023 का खिताब गंवाना पड़ा है।

यह भी पढ़े,,VIDEO: फाइनल में मिली हार के बाद ड्रेसिंग रूप में पसरा मातम, फील्डिंग कोच ने लगाई फटकार! देखते रह गए विराट-रोहित