Team India : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली इन दिनों टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ रहे है। यह उम्मीद की जा रही है की मेगा ईवेंट में यह दोनों खिलाड़ी महत्वपूर्ण मौकों पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को खिताब जीताने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। इस दौरान फैंस के मध्य यह चर्चा हो रही है की इन दोनों खिलाड़ियों के बाद भारतीय टीम में इनकी जगह कौन ले सकता है? इस पर कुछ फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है की इनके बाद 3 युवा खिलाड़ी भारतीय टीम की पहचान बन सकते है। आगे हम उनके बारें में बताने वाले है।
1.शुभमन गिल

टीम इंडिया (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) प्रतिभाशाली बल्लेबाज है,लंबे अंतराल से यह टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा है। फैंस का यह कहना है की विराट कोहली और रोहित शर्मा के सन्यास के बाद धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल टीम इंडिया की पहचान बन सकते है। इन्होंने कई बड़े मैचों में अच्छी पारियां खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई है। साल 2021 में गाबा में खेली गई 91 रनों की पारी उनमे से एक है।
2.यशस्वी जायसवाल

भारतीय टीम के बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी टीम इंडिया का अगला स्टार माना जा रहा है। इनको लेकर भी फैंस का यह कहना है की विराट कोहली और रोहित शर्मा के सन्यास के बाद यह टीम इंडिया के सितारे बन सकते है। इस साल मार्च में खेली भारत और इंग्लैंड सीरीज में इन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन कर टीम इंडिया को शृंखला जीताने में बड़ी भूमिका निभाई थी। इनके लाजवाब प्रदर्शन को देखते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था।
3.ऋषभ पंत

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की गिनती उन खिलाड़ियों में की जाती है,जो विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम के पहचान माने जा सकते है। ऋषभ पंत ने भी कई महत्वपूर्ण मौकों पर बेहतरीन परियां खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई है। साल 2021 में गाबा टेस्ट में 89 रनों की नाबाद पारी इनकी सबसे यादगार पारी मानी जाती है। ऋषभ पंत टी20 विश्व कप 2024 में शानदार फार्म में नजर आ रहे है,यह उम्मीद की जा रही है की टीम इंडिया को खिताब जीताने में यह अपना विशेष योगदान दे सकते है।