ICC: आईसीसी (ICC) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है जहां टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला जिसमें 60 रनों से पाकिस्तान टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. हालांकि इसके बाद देखा जाए तो पाकिस्तान को दोहरी मार पड़ती नजर आ रही है. आईसीसी (ICC) की ओपनिंग मैच में मिली हार के बाद अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान को कड़ी सजा दी है.
ICC ने पाकिस्तान के खिलाफ लिया एक्शन
न्यूजीलैंड के खिलाफ हार को अभी पाकिस्तान की टीम निगल नहीं पाई है कि उसे एक और सजा मिलती नजर आ रही है. 20 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने घोषणा की थी कि मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को मैच के दौरान दोषी पाया गया.
दरअसल समय की छूट को ध्यान में रखते हुए यह देखा गया कि पाकिस्तान ने निर्धारित समय से एक ओवर कम खेला है और मैच रेफरी एंडी पाई क्राफ्ट ने ये जुर्माना लगाया क्योंकि समय से छूट को ध्यान में रखते हुए मोहम्मद रिजवान की टीम को लक्ष्य से एक ओवर कम खेलने का दोषी पाया गया, जहां पाकिस्तान टीम ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. इसके लिए कोई औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं है.
अपने घर में पहला मैच हारी पाकिस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम काफी ज्यादा दबाव में आ चुकी है जिसमें फखर ज़मान फील्डिंग करने के दौरान चोटिल हो गए. इसके बाद वह ओपनिंग करने के लिए नहीं आ सके जिससे टीम का बैटिंग लाइनअप पूरी तरह से बिगड़ गया. सउद शकील को ओपनिंग करने के लिए भेजा गया.
इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान भी बल्लेबाजी के लिए ऊपर आए. इस मुकाबले की अगर बात करें तो न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 47.02 ओवर में 260 के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई और न्यूजीलैंड ने 60 रन से ये मुकाबले जीत लिया.