After The Victory Against West Indies, Rohit Sharma Recited Ballads In Praise Of These 3 Players
After the victory against West Indies, Rohit Sharma recited ballads in praise of these 3 players

भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच को तीसरे दिन ही अपने नाम कर लिया। इस मैच के हीरो रहे यशस्वी जयासवाल, उन्होंने मैच में भारत की पहली पारी के दौरान 171 रन बनाए। यह उनका डेब्यू मैच था और इसी मैच में उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम कर लिया। वहीं मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी 103 रनों की बेहतरीन पारी खेली। आर अश्विन ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 7 विकेट लिए, लिहाजा भारत ने यह मैच एक पारी और 144 रनों से जीत लिया। जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साथी खिलाड़ियों की तारीफ की।

जीत के बाद क्या बोले रोहित शर्मा

Rohit Sharma

आपको बताते चलें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली इस शानदार जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि, देश के लिए आपका बनाया हर रन बहुत महत्वपूर्ण है। मैं यह कहकर शुरुआत करना चाहूंगा कि बॉल के साथ यह एक शानदार प्रयास रहा। उन्हें 150 रन पर ऑल आउट करने से हमारे लिए मैच निश्चित हो गया। हम जानते थे कि बैटिंग कठिन हो जाएगी, रन बनाना आसान नहीं होगा। हम यह भी जानते थे कि हम केवल एक बार बैटिंग करना चाहते थे और वह लंबी बल्लेबाजी करना चाहते थे। 400 से ज्यादा रन बनाये और फिर हम आये और वास्तव में अच्छी बॉलिंग की।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने यशस्वी जयासवाल को लेकर कहा कि,

“उनमें प्रतिभा है, उन्होंने हमें मैच से पहले ही दिखाया है कि वह तैयार हैं। आये तथा समझदारी से बैटिंग की। उनके स्वभाव का भी परीक्षण किया गया, किसी भी स्थिति में वह बिल्कुल भी घबरा नहीं रहा था। हमारी बातचीत उसे यह याद दिलाने के लिए थी कि आप अभी यहीं हैं। आपने यहाँ तक पहुँचने के लिए कड़ी मेहनत की है, यहां अपने समय का आनंद लीजिए।”

पारी को घोषित करने को लेकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि मैं,

“बस उन्हें बता रहा था कि घोषणा करने से पहले हमारे पास एक दिन या फिर उससे अधिक समय है। मैं चाहता था कि ईशान किशन निशान से हट जाए, मैं उससे कहना चाहता था कि वह अपना व्यक्तिगत मार्क ले ले और फिर हमें पारी घोषणा करनी पड़ी। मैं देख सकता था कि वह हमेशा बैटिंग के लिए उत्सुक रहते थे, यह उनके लिए निराशाजनक भी हो सकता था।”

आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की रोहित शर्मा ने की तारीफ

R Ashwin
R Ashwin

गौरतलब है कि इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की भी तारीफ की, उन्होंने कहा कि,

“नतीजे खुद बोलते हैं, वे कुछ वक्त से ऐसा कर रहे हैं। उन्हें बताने के लिए ज्यादा कुछ खास नहीं है, यह उन्हें अभिव्यक्त करने की छूट देने के बारे में है। इन लोगों (अश्विन-जडेजा) को इस तरह की पिचों पर जो अनुभव होता है वह हमेशा एक कमाल का होता है। अश्विन और जड़ेजा दोनों शानदार थे, विशेषकर आर अश्विन का वापस आना तथा इस तरह से गेंदबाजी करना बेहतरीन था।”

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे कहा कि,

“अच्छी शुरुआत करना हमेशा बहुत ही अच्छा होता है, यह WTC का एक ताज़ा चक्र है। हम पिच को लेकर अधिक चिंतित नहीं थे, हम यहां आकर परिणाम हमारे पक्ष में प्राप्त करना चाहते थे। अच्छी शुरुआत करना बहुत ही खास होता है, उस स्पीड को दूसरे टेस्ट में ले जाने के लिए। कुछ नए लोग तथा ऐसे लोग हैं जिन्होंने अधिक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है, इसलिए अब उन्हें ग्राउन्ड पर उतारना ही बाकी है।”

 

इसे भी पढ़ें:- 49 चौके-4 छक्के, पृथ्वी शॉ ने गेंदबाजों की जमकर कुटाई, 379 रनों की तूफानी पारी खेल सेलेक्टर्स के मुंह पर मारा तमाचा

‘भारत के मुस्लिम हमें सपोर्ट करते हैं…’ पाकिस्तानी खिलाड़ी का बड़ा खुलासा, हिंदुस्तान के मुसलमानों पर लगाए गंभीर आरोप