After These 2 Giants, Now These 5 More Stars Are Going To Take Retirement
Retirement

Retirement: इंटरनेशनल क्रिकेट में इन दिनों संन्यास की लहर चल पड़ी है। भारत समेत ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के कई दिग्गजों ने एक के बाद एक क्रिकेट को अलविदा कहकर फैंस को दिल तोड़ दिया है। वेस्टइंडीज के धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन ने महज 29 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहकर सभी को चौंका दिया। वहीं, आंद्रे रसल ने भी अपने अपनी इंटरनेशनल मुकाबले की तारीख बता दी है। इसी क्रम में आज हम आपको ऐसे ही 5 और खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो जल्द ही रिटायरमेंट (Retirement) की घोषणा कर सकते हैं।

West Indies
West Indies

1. आंद्रे फ्लेचर

38 वर्षीय आंद्रे फ्लेचर लंबे समय से वेस्टइंडीज टीम से बाहर चल रहे हैं। 2016 के बाद उन्होंने कोई वनडे नहीं खेला और 2024 से टी20 टीम में भी शामिल नहीं किए गए। 25 वनडे और 60 टी20 मैच खेलने वाले फ्लेचर अब किसी भी फॉर्मेट में वापसी की संभावना नहीं रखते, ऐसे में उनका संन्यास (Retirement) लगभग तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: ‘क्योंकि सास भी…’ में असली किंग अमर उपाध्याय, फिर भी स्मृति ईरानी ले गईं सबसे मोटी फीस

2. शिमरन हेटमायर

कभी भविष्य के स्टार माने जा रहे हेटमायर का करियर अब ढलान पर है। टेस्ट टीम से वो 2019 से बाहर हैं, जबकि वनडे और टी20 में भी प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है। उन्होंने 64 टी20 मैचों में महज़ 121.35 की स्ट्राइक रेट से 983 रन बनाए हैं। बोर्ड का भरोसा भी अब उनसे हट चुका है।

3. जेसन होल्डर

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान जेसन होल्डर का नाम भी संभावित संन्यास (Retirement) लेने वालों में जुड़ गया है। वो अब टेस्ट और वनडे टीम में शामिल नहीं हैं और टी20 में ही कभी-कभार नजर आते हैं। होल्डर के अनुभव पर कोई सवाल नहीं, लेकिन टीम मैनेजमेंट उन्हें भविष्य की योजनाओं में नहीं देख रहा है।

4. अकील हुसैन

स्पिनर अकील हुसैन भी वनडे और टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। टेस्ट में उन्हें कभी मौका नहीं मिला और वनडे से दो साल पहले ही बाहर हो चुके हैं। टी20 में उनका प्रदर्शन औसत रहा है – 70 मैचों में सिर्फ 65 विकेट। ऐसे में उनके संन्यास (Retirement) की अटकलें तेज हो गई हैं।

5. रोवमैन पॉवेल

टीम के पूर्व टी20 कप्तान रोवमैन पॉवेल भी अब वेस्टइंडीज की योजनाओं से बाहर होते जा रहे हैं। वनडे से वह दो साल से बाहर हैं और टी20 कप्तानी भी उनसे छीन ली गई है। टेस्ट में तो उन्हें कभी मौका ही नहीं मिला। ऐसे में पॉवेल का नाम भी उन खिलाड़ियों में जुड़ गया है जो जल्द ही किसी फॉर्मेट से विदाई ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 19 साल की उम्र में इतिहास रच दिया, इस युवा ने तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...