After Urvashi Rautela, Surbhi Jyoti Becomes Fan Of Naseem Shah, Praised A Lot

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस युवा तेज गेंदबाज ने एशिया कप 2023 में गेंदबाजी के अलावा बैटिंग में भी अपना लोहा मनवाया है। पिछले दिनों भारतीय फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अपनी एक इंस्टाग्राम रील में नसीम शाह (Naseem Shah) का वीडियो शेयर कर खूब तारीफ की थी। अब इस लिस्ट में नया नाम भी जुड़ चुका है। दरअसल, भारतीय टेलीविजन की एक अभिनेत्री भी नसीम शाह (Naseem Shah) की लेटेस्ट फैन बन गई हैं। भारतीय टीवी की इस खूबसूरत अभिनेत्री ने ट्विटर पर इस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की है। जिसके बाद से ही उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है।

ये अभिनेत्री बनी नसीम की फैन

Surbhi Jyoti On Naseem Shah
Surbhi Jyoti On Naseem Shah

आपको बताते चलें कि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में नसीम शाह (Naseem Shah) ने लगातार 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाकर अपनी टीम पाकिस्तान को रोमांचक जीत दिलाई थी। जिसके बाद ही पिछले दिनों भारतीय टीवी अभिनेत्री सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) ने नसीम शाह को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम रील में भी जगह दी थी। जिसके बाद अब एक बार फिर से भी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने एक ट्वीट करके नसीम शाह की तारीफ की है और अपनी राय भी बताई।

इस दौरान सुरभि ज्योति ने अपने इस ट्वीट में लिखा, “पाकिस्तान को निश्चित तौर पर उनका एक हीरा मिल गया है।” ये लाइन लिखने के साथ-साथ अभिनेत्री ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) को एक हैशटैग के साथ में मेनशन भी किया है। वहीं अब इस भारतीय टीवी एक्ट्रेस का यह ट्वीट इंटरनेट और सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है। वहीं इसके साथ-साथ सुरभि ज्योति इस ट्वीट के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तानी मीडिया में भी लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं और ट्रेंड कर रही हैं।

इस सीरियल में काम कर चुकी हैं सुरभि

Surbhi Jyoti
Surbhi Jyoti

गौरतलब है कि पिछले दिनों बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी नसीम शाह (Naseem Shah) के मुस्कुराने का वीडियो अपने इंस्टाग्राम के रील पेज पर शेयर किया था, जिसमें वो खुद काफी ज्यादा शर्मा रही थीं। वहीं, अब जिस अभिनेत्री ने उनकी तारीफ की हैं, वह सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) मशहूर टीवी सीरियल नागिन की अभिनेत्री हैं। बताया जा रहा है कि सीरियल नागिन से पहले उनको ‘कुबूल है’ सीरियल से काफी पहचान मिली थी। उनको इस टीवी सीरियल के लिए इंडियन टैली अवॉर्ड्स भी मिला था। सुरभि ज्योति ने वर्ष 2021 में ‘क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है’ फिल्म से बॉलीवुड फिल्म में डेब्यू किया था।

 

इसे भी पढ़ें:- चाहकर भी इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप 2023 से बाहर नहीं कर सकते हैं रोहित शर्मा, हर टूर्नामेंट में निभाता हैं युवराज सिंह की भूमिका 

वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, अय्यर-संजू समेत 4 दिग्गज बाहर, चहल-तिलक की चमकी किस्मत