Team India: आज अहमदाबाद में 2019 वर्ल्ड कप के विजेता इंग्लैंड और रनरअप न्यूजीलैंड के मुकाबले के साथ ही आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है। वहीं, मेजबान भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगा। वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया (Team India) में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। खासतौर पर बल्लेबाजी के मध्यक्रम में कुछ खिलाड़ियों को टीम से छुट्टी हो सकती है। आज हमारे इस खास आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किन खिलाड़ियों की टीम में जगह पर तलवार लटक रही है और इसके पीछे क्या क्या वजह?
इन दो खिलाड़ियों की टीम में जगह पर खतरा

2019 वर्ल्ड कप के बाद से टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई से भारतीय मध्यक्रम को मजबूत बनाने के लिए काफी खिलाड़ियों को मौके दिए। लेकिन बेहद ही कम खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में सफल रहे। दरअसल, कुछ साल पहले तक भारतीय बल्लेबाजी का मध्यक्रम युवराज सिंह, सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी खिलाड़ियों के चलते बेहद मजबूत नजर आता था, ऐसे में नए खिलाड़ी इनकी कमी को पूरा करने में बुरी तरह नाकाम रहे हैं।
हालांकि, श्रेयस अय्यर और केएल वर्तमान समय में मिडल आर्डर का भार संभाले हैं। ये इन्हे वर्तमान समय के सबसे भरोसेमंद मध्यक्रम के बल्लेबाज कहें, तो गलत नहीं होगा। मगर इनका हालिया मेडिकल रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। दोनों खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले एशिया कप के दौरान टीम इंडिया (Team India) में वापसी की है। अगर ऐसा नहीं होता, तो भारत का वर्ल्ड कप अभियान बुरी तरह से प्रभावित हो सकता है। भविष्य में ऐसी परिस्थितियां न बनें, इसलिए वर्ल्ड कप 2023 के बाद अय्यर और राहुल को टीम (Team India)से ड्राप कर कुछ और विकल्पों को मौका दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर – संजू सैमसन की रातों-रात चमकी किस्मत, BCCI ने अचानक करवाई वर्ल्ड कप 2023 में एंट्री
दोनों का रिकॉर्ड है बेहतरीन

श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने प्रदर्शन के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ी है। दोनों टीम इंडिया (Team India) के सबसे बहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। अय्यर ने अब तक 47 वनडे में 46.18 की औसत से 1801 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं, राहुल ने 61 मुकाबलों में 47.73 की औसत से 2291 रन बनाए हैं। इसमें उनकी 6 शतकीय और 15 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं।
इसके अलावा इन दोनों बल्लेबाजों ने टेस्ट और टी20 प्रारूप में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है। मगर वर्ल्ड कप 2023 के बाद इनके स्थान पर नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। फ़िलहाल ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव इन दोनों को रिप्लेस करने के प्रबल दावेदार हैं। इनके अलावा और भी कई युवा खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट की सेवा करने के लिए तैयार खड़े हैं।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर – संजू सैमसन की रातों-रात चमकी किस्मत, BCCI ने अचानक करवाई वर्ल्ड कप 2023 में एंट्री