World Cup 2023 के बाद विराट कोहली के साथ ये दिग्गज भी लेगा सन्यांस, बीसीसीआई के पोस्ट से मची सनसनी
World Cup 2023 के बाद विराट कोहली के साथ ये दिग्गज भी लेगा सन्यांस, बीसीसीआई के पोस्ट से मची सनसनी

World Cup 2023: टीम इंडिया इस समय आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की तैयारियों में जुटी हुई है। इस बार यह मेगा इवेंट भारतीय सरजमीं पर 5 अक्टूबर से खेला जाएगा। रोहित एंड कंपनी को बतौर मेजबान ख़िताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। फैंस को भी पूरी उम्मीद है कि टीम इंडिया इस बार 10 साल से आईसीसी ट्रॉफी जीतने के इंतजार को खत्म करेगी।

मगर हो सकता है कि इस वर्ल्ड कप के बाद फैंस के इंतजार के साथ साथ दो खिलाडियों का करियर भी खत्म हो जाए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी आगामी टूर्नामेंट के बाद वनडे क्रिकेट से सन्यांस ले सकते हैं।

ये दो दिग्गज खिलाड़ी ले सकते हैं सन्यांस

वर्ल्ड कप 2023 के बाद विराट कोहली के साथ ये दिग्गज भी लेगा सन्यांस, बीसीसीआई के पोस्ट से मची सनसनी
2011 World Cup Team

भारतीय क्रिकेट टीम के दो सबसे दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन पिछले लम्बे समय से स्क्वाड का अहम हिस्सा रहे हैं। ये दोनों वर्ल्ड कप 2011 कि वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा थे। इसके बाद 2015 और 2019 में खेले गए वर्ल्ड कप में भी ये टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन यहां इन्हे ख़िताब जीतने में नाकामी मिली। मगर अब बीसीसीआई ने एक पोस्ट साझा कर फैंस के मन में यह आशंका डाल दी है कि विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन का यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है। आइये आपको बताते हैं क्या है बीसीसीआई की इस पोस्ट में।

यह भी पढ़ें: VIDEO: खाने में 50 व्यंजन, फूल-माला पहनाकर स्वागत, हैदराबाद के सबसे महंगे होटल में राजाओं की तरह हुई पाकिस्तानी खिलाड़ियों की खातिरदारी

बीसीसीआई से साझा किया पोस्ट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रविवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के लिए एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें विराट और अश्विन पहले तो 2011 वर्ल्ड कप की जर्सी पहने नजर आ रहे हैं और इसके बाद दोनों ने 2023 वर्ल्ड कप की जर्सी पहनी हुई है।

फैंस का मानना है कि बीसीसीआई इस पोस्ट के जरिए इसे विराट और अश्विन का आखिरी वर्ल्ड कप बता रही हैं। आपको बता दें सिर्फ यही दोनों नहीं, बल्कि वर्ल्ड कप 2023 के बाद कप्तान रोहित शर्मा के भी सन्यांस लेने की संभावना जताई जा रही है। इसके पीछे की मुख्य वजह उम्र को बताया जा रहा है। कोहली नवंबर में 35 साल के हो जाएंगे और अश्विन अभी 37 साल के हैं। वहीं, हिटमैन भी अभी 36 साल के हैं, इसलिए इन खिलाड़ियों के सन्यांस लेने की आशंका काफी ज्यादा है।

यह भी पढ़ें:  विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से करने पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी, कहा ‘वो इसके लायक ही नहीं…’

"