Rahul Dravid: आगामी वर्ल्ड कप से भारतीय फैंस को काफी उम्मीदें हैं। पिछले लगभग 10 सालों से आईसीसी ट्रॉफी जीतने का इंतजार कर रहे प्रशंसकों को उम्मीद है कि इस बार टीम इंडिया (Team India) घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर ख़िताब अवश्य जीतेगी। भारतीय टीम के साथ – साथ हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के लिए भी यह वर्ल्ड कप बेहद अहम है।
दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 के ठीक बाद राहुल द्रविड़ का कर्यकाल समाप्त हो रहा है और उनके कार्यकाल में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में उन्हें रिप्लेस करके के कई प्रबल दावेदार मैदान में नजर आ रहे हैं।
यह दिग्गज बनेगा टीम इंडिया के नया हेड कोच

इसी बीच एक दिग्गज खिलाड़ी का नाम काफी चर्चाओं में है, जिसने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कप्तानी में काफी क्रिकेट खेला है। मगर अब द्रविड़ का यह चेला उन्हें ही रिप्लेस करने जा रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं आशीष नेहरा की, जो अपनी यूनिक स्टाइल की कोचिंग के लिए जाने जाते हैं। अब क्रिकेट के गलियारों में बातें चल रही है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद वे टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका निभा सकते हैं।
हालांकि, नेहरा जी ने इस सभी खबरों का खंडन कर दिया है। उनका कहना है कि वो फ़िलहाल टीम इंडिया के साथ बतौर हेड कोच नहीं जुड़ सकते। उन्होंने अपने अन्य कॉन्ट्रैक्ट का जिक्र करते हुए यह जिम्मेदारी उठाने में असमर्थता जताई है।
गुजरात टाइटंस के हेड कोच हैं आशीष नेहरा

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा इस समय इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के हेड कोच हैं। उनके मार्गदर्शन में गुजरात की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। जीटी ने अपने पहले ही सीजन में आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया। वहीं, आईपीएल 2023 में वे टूर्नामेंट के रनर अप रहे। आशीष नेहरा का ने गुजरात टाइटंस के साथ 2025 के आखरी तक का कॉन्ट्रैक्ट है। ऐसे में वे टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका नहीं निभा सकते हैं।
बतौर गेंदबाज कमाल का रहा है करियर

आशीष नेहरा के करियर की बात करें, तो नीली जर्सी वाली टीम के लिए उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। 1999 में टेस्ट में, 2001 में वनडे प्रारूप और 2009 में टी20 में डेब्यू करने वाले आशीष ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 17 टेस्ट, 120 वनडे और 27 टी20 इंटरेनशनल मैचों में शिरकत की। इस दौरान टेस्ट में उन्होंने में 44 विकेट, वनडे में 157 विकेट और 20 ओवर प्रारूप में 34 विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी गेंदबाजों का सुपर-4 में आतंक, शाहीन-राउफ के आगे 193 रनों पर ढेर हुई बांग्लादेश की टीम