एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के साथ-साथ भारतीय टीम (Team India) इस दौरान एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी में भी लगी हुई है। लेकिन इसके तुरंत बाद होने वाले 5 मैचों की एक टी20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया (Team India) की तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली है और 23 नवंबर 2023 से लेकर 3 दिसंबर 2023 के दौरान भारत में ही खेली जाएगी। जिसको लेकर हाल ही में टीम इंडिया (Team India) की संभावित टीम का ऐलान हुआ है, इस दौरान ने कई सारे युवा खिलाड़ियों को ज्यादा तवज्जो दी गई है और साथ ही सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट भी दिया जा सकता है।
यह खिलाड़ी बन सकता है कप्तान

आपको बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया ने इसी साल फरवरी-मार्च में टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था। उस दौरान टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) ने कामयाबी हासिल की, तो वनडे में भारत को 2-1 से सीरीज गवांनी पड़ी। लेकिन वर्ल्ड कप के तुरंत बाद होने वाली इस T20 सीरीज में भारतीय टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को दी जा सकती है। उनके पास अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे बेहतर अनुभव है, ऐसे में वे कप्तानी के लायक भी हैं।
हालांकि आईपीएल 2022 के दौरान रविंद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी और उस सीजन में चेन्नई की टीम शुरू के काफी सारे मुकाबला हार गई। जिसके कारण से उन्हें कप्तानी से हटाकर फिर से एक बार महेंद्र सिंह धोनी को ही कप्तान बनाया गया। हालांकि अब समय बदल चुका है और भारतीय टीम (Team India) के लिए खेलते हुए रविंद्र जडेजा को ओर भी शानदार अनुभव हो गया है। तो मुख्य चयनकर्ता अब उन्हें कप्तानी का पद दे सकते हैं। वह कप्तानी के साथ-साथ बेहतरीन ऑलराउंडर भी हैं, जो दुनिया की रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं।
इन छह खिलाड़ियों की होगी वापसी

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के तुरंत बाद होने वाले इस सीरीज के कारण टीम इंडिया (Team India) के तमाम बड़े खिलाड़ी जैसे कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सीरीज से दूर रहने वाले हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज के दौरान उप कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके साथ-साथ मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर T20 सीरीज में टीम से कुछ बाहर चल रहे कुछ खिलाड़ियों को एक आखरी मौका भी दे सकते हैं। जिसमें तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का भी नाम शामिल है। जो एक अरसे से टीम इंडिया (Team India) में वापसी को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, उनके साथ-साथ भारत की T20 टीम में आर अश्विन की वापसी भी हो सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज की संभावित टीम इंडिया:-
शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा (कप्तान), रवि बिश्नोई, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे।
इसे भी पढ़ें:- वर्ल्ड कप 2023 के लिए इस भारतीय बल्लेबाज ने पांचवें नंबर पर पक्की की अपनी जगह, 55 की औसत से बनाता है रन
एशिया कप से ठीक पहले जय शाह ने उठाया बड़ा कदम, बदल दिए टीम इंडिया के कप्तान, उपकप्तान और कोच