Agarkar-Selected-15-Member-B-Team-For-T20-Against-South-Africa-Chahal-Became-The-Captain-Of-Team-India

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) और वर्ल्ड कप 2023 के अलावा भी भारतीय टीम (Team India) का शेड्यूल 2023 के आखिर तक बहुत बिजी रहने वाला है। वर्ल्ड कप के तुरंत बाद टीम इंडिया (Team India) को जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की एक T20 सीरीज खेलनी है। तो वहीं उसके तुरंत बाद ही टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका का दौरा भी करना है। जहां वे आईसीसी के तमाम तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग तीन सीरीज पूरी करने वाली है। हालांकि इसको लेकर बीसीसीआई की ओर से भारत की B टीम भेजी जा सकती है। इस दौरान टीम इंडिया (Team India) में एक ओर कप्तान भी फैंस को देखने को मिल सकता है।

युजवेंद्र चहल को मिली कप्तानी

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

आपको बताते चलें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दौरे को लेकर हाल ही में ऐलान किया गया था। टीम इंडिया (Team India) वहां 10 दिसंबर 2023 से T20 सीरीज की शुरुआत करेगी और उसके बाद 12 और 14 तारीख को इसके बचे हुए दो मैच भी पूरे किए जाएंगे। इस दौरान भारत की B टीम के कप्तान युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को भी बनाया जा सकता है। उन्हें आईपीएल के दौरान कप्तानी का कुछ हद तक अनुभव है, जिसका उन्हें अफ्रीकी धरती पर भी लाभ मिल सकता है।

यह भी हो सकता है की मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर 15 सदस्यों की B टीम से अनुभवी खिलाड़ियों को ड्रॉप कर देंगे और युवा चेहरों को ज्यादा तवज्जो देंगे। संभावना यह भी जताई जा रही है कि इस सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा और उनके स्थान पर युवा तथा जोशीले खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में मौका मिल सकता है।

इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका

Sanju Samson
Sanju Samson

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, तेज गेंदबाज आवेश खान और उमरान मलिक को एक ओर मौका बीसीसीआई दे सकती है। T20 के लिहाज से देखें तो साउथ अफ्रीका एक कमजोर टीम है और उसके सामने परफॉर्म करने में इन तमाम खिलाड़ियों को शायद ज्यादा दिक्कत ना आए। संजू सैमसन ने हाल ही में वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ प्रभावशाली गेम खेला है। जिसके कारण से वह ओर ज्यादा मौके भी डिजर्व करते हैं। तो वहीं आवेश खान और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ियों के लिए भारतीय टीम (Team India) में अपनी जगह फिक्स करने का यह एक सुनहरा मौका हो सकता है।

 

इसे भी पढ़ें:- इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट टीम का हुआ ऐलान, पुजारा-अश्विन-पृथ्वी शॉ की वापसी, जडेजा को मिली कप्तानी, ये 3 खिलाड़ी हुए बाहर

6,6,4,4…. कैरेबियन प्रीमियर लीग में आया अंबाती रायडू नाम का तूफ़ान, मात्र 24 गेंदों में ठोके इतने रन