Aiden markram:इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को दो मुकाबले खेले गए जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच रात को मुकाबला हुआ जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार तरीके से खेल दिखाते हुए पंजाब किंग्स को मात दे दी। आईपीएल 2023 में यह पहला मौका था। जब सनराइजर्स हैदराबाद ने किसी मुकाबले में जीत हासिल की हो क्योंकि शुरुआती दोनों ही मुकाबलों में उन्हें हार मिल गई थी।
इसी कारण से उन्हें इस मुकाबले में जीत की बेहद जरूरत थी। अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन से कप्तान एडन मार्करम खुश नजर आए और आइए आपको बताते हैं अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद इस कप्तान ने क्या बयान दिया।
पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हराकर सनराइजर्स हैदराबाद ने दर्ज की पहली जीत

हैदराबाद ने अपने होम ग्राउंड में पंजाब किंग्स के खिलाफ इस आईपीएल का तीसरा मुकाबला खेल रही थी और अब तक के दोनो ही मुकाबले में उसे हर मिल गई थी जिसके कारण उनका आत्मविश्वास काफी खराब था लेकिन इस मुकाबले में पहले तो उनके गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजाब जैसी मजबूत टीम को मात्र 143 रनों पर रोक दिया और उसके बाद राहुल त्रिपाठी के शानदार अर्धशतक की बदौलत पंजाब द्वारा दिए गए लक्ष्य को उन्होंने 18वे ओवर में ही 2 विकेट गंवाकर प्राप्त कर लिया। इस मुकाबले में मिली जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान बहुत खुश नजर आए और उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की और कुछ ऐसी बात कही जिसने लोगों के दिलों को जीत लिया। आइए आपको बताते हैं अपनी टीम को मिली जीत के बाद कप्तान ने क्या कहा।
एडन मार्करम ने दिया बड़ा बयान
IPL 2023 में मिली पहली जीत पर खुशी जाहिर करते हुए एडन मार्करम ने कहा कि,
“यह खास था। शुरुआत में हमारे लिए थोड़ा मुश्किल था लेकिन आज जीतकर हम खुश हैं। मैं मार्कंडे के लिए बहुत खुश हूं। उसने आज रात वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। वह कुछ खास करने से बस कुछ ही गेंद दूर हैं और उन्होंने आज रात अपनी क्लास दिखाई। दूसरे छोर पर राहुल (त्रिपाठी) के साथ यह आसान है। महान फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना और यह सीजन की हमारी पहली जीत है, यह बहुत मायने रखता है।”