Aiden Markram:गुजरात टाइटंस और हैदराबाद के बीच आईपीएल का 62वा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में एकतरफा अंदाज में गुजरात ने 34 रनों से जीत दर्ज कर ली। इस जीत के साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने वाली गुजरात पहली टीम हो गई है। तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद का टूर्नामेंट में सफर खत्म हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया जिसकी बदौलत उन्होंने 188 रनों का एक बड़ा स्कोर बनाया था।
शुभमन गिल के शतक से गुजरात पहुंची प्लेऑफ में
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन ने अपने शानदार लय को बरकरार रखा है। हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में इस खिलाड़ी ने सिर्फ 58 गेंदों में शानदार 101 रनों की पारी खेली। इस हार के बाद हैदराबाद के कप्तान एडन मार्क्रम (Aiden Markram)बहुत निराश नजर आए और उन्होंने भुवनेश्वर कुमार और हेनरिक क्लासेन की जमकर तारीफ की। हैदराबाद के कप्तान ने शुभमन गिल के शतक को अविश्वसनीय करार दिया और हार के बाद उन्होंने अपनी निराशा साफ रूप से जाहिर की।
हार के बाद हैदराबाद के कप्तान ने कहा
गुजरात के खिलाफ एडन मार्क्रम (Aiden Markram) ने टॉस जीतने में तो सफलता प्राप्त कर ली लेकिन पहले गेंदबाजी करने का फैसला बिल्कुल गलत साबित हुआ। इस मुकाबले में मिली हार के बाद कप्तान ने कहा “हम खेल में आधे रास्ते पर थे लेकिन जब आप पावरप्ले में चार विकेट खो देते हैं, तो यह मुश्किल हो जाता है। (उनकी गेंदबाजी पर) ईमानदारी से कहूं तो हम थोड़े परेशान थे। हमारे पास उच्च श्रेणी के गेंदबाज हैं जो गेंद को स्विंग करा सकते हैं। शुभमन की पारी अविश्वसनीय थी और उनका नंबर तीन भी ऐसा ही था। हम वहीं फंस गए और इसका श्रेय भुवी को जाता है कि उन्होंने हमें दिखाया कि यह कैसे किया जाता है। (क्लासेन पर) वह एक महान खिलाड़ी है और मैं उसके लिए बहुत खुश हूं, दुनिया उसकी क्लास और ताकत देख सकती है। हममें से बाकी लोगों ने उसकी मदद नहीं की है। जिस तरह से उसने प्रदर्शन किया है उसके बाद उसके लिए हार की स्थिति में रहना कठिन है। (उनके बाकी दो मैचों में) हमारे लिए खेलना बहुत गर्व की बात है। अगर हमें अनुमति मिली तो हम कुछ मौके देने की कोशिश करेंगे। टूर्नामेंट को अच्छी भावना के साथ खत्म करना अच्छा होगा लेकिन दुर्भाग्य से हम इस साल टूर्नामेंट में काफी अच्छे नहीं रहे। जब एक टीम बैकएंड में एक नीचे होती है, तो वह दो तरीकों में से किसी एक पर जा सकती है। साझेदारी को तोड़ना महत्वपूर्ण था और भुवी ने हमारे लिए वह किया। वह हमारे और नट्टू के लिए भी असाधारण रहे हैं।” इस हार के बाद हैदराबाद का सफर आईपीएल में समाप्त हो चुका है। उसके बाद के हुए बचे हुए मुकाबले सिर्फ औपचारिकता है और वह बस दूसरों का खेल खराब कर सकती है।