Ajinkya Rahan: आईपीएल के 16वे सीजन का सबसे रोमांचक मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में शनिवार को खेला जा रहा है जिसमें धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 157 रन बना सकी। दूसरी पारी में चेन्नई के बल्लेबाज जब लक्ष्य का पीछा करने उतरे तब सलामी बल्लेबाज डेवोन कन्वे बिना खाता खोले आउट हो गए लेकिन उसके बाद अजिंक्य रहाणे ने ऐसी शानदार पारी खेली जिसको देखकर सभी दीवाने हो गए। आइए दिखाते हैं वीडियो में कैसे रहाणे ने आईपीएल 2023 का सबसे तेज अर्धशतक लगा दिया।
अजिंक्य रहाणे ने लगाया मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार अर्धशतक
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स जब एक दूसरे से मुकाबला करती है तब यह मुकाबला बेहद रोमांचक होता है और कुछ ऐसा ही मुकाबला आईपीएल के 16वें सीजन में भी देखने को मिल रहा है जब मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए और जवाब में उसके गेंदबाज ने चेन्नई के सलामी बल्लेबाज को सस्ते में पवेलियन की राह दिखा दी लेकिन उसके बाद अजिंक्य रहाणे जिन्हें लंबे समय के बाद आईपीएल मुकाबला खेलने का मौका मिला है उन्होंने मात्र 19 गेंदों में आईपीएल 2023 का सबसे तेज अर्धशतक लगा दिया। आगे देखिए वीडियो में कैसे अजिंक्य रहाणे ने अपनी इस शानदार पारी की बदौलत चेन्नई की स्थिति मुंबई के खिलाफ मजबूत कर दी है।
अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल का लगाया सबसे तेज अर्धशतक देखे वीडियो
FIFTY FOR AJINKYA RAHANE 💛#CSKvMI #IPL2023 pic.twitter.com/27rXSagzym
— ꜱᴛᴀʀᴋ ❥ (@RaddaIncoming) April 8, 2023
मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को एक शानदार शुरुआत की जरूरत थी और वह शुरुआत दिलाई उसके सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने जिन्होंने सिर्फ 19 गेंदों में शानदार 50 रन बना दिए। रहाणे की शानदार पारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस पारी में उन्होंने 6 चौके और तीन छक्के लगाए जिसके कारण मुंबई इंडियंस के गेंदबाज उनके आगे पूरी तरह से बेबस नजर आ रहे थे और जिस शानदार तरीके से अजिंक्य बल्लेबाजी कर रहे थे उन्हें देखकर स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शक उनका हौसला अफजाई कर रहे थे क्योंकि लंबे समय के बाद अजिंक्य रहाणे को मैदान में अपने प्रदर्शन को दिखाने का मौका मिला है और उन्होंने शानदार पारी खेलकर खुद को साबित कर दिया है।
यह भी पढ़ें: NZ vs SL: श्रीलंका को आखिरी टी20 में हराकर न्यूजीलैंड ने जीती सीरीज, केकेआर के इस खिलाड़ी ने खेली दमदार पारी