Ajit Agarkar And Rohit Sharma Dropped Arshdeep Singh From Team India

बीसीसीआई की ओर से मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा ने मिलकर 21 अगस्त 2023, सोमवार के दिन एक प्रेस कांफ्रेंस के साथ एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया। तब से लेकर अभी तक भारत के उन्हें तमाम चुनिंदा खिलाड़ियों की चर्चा हो रही है जिन्हें एशिया कप के लिए मौका मिला है। टीम इंडिया (Team India) की जर्सी में कोई भी टूर्नामेंट खेलना, किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत गर्व की बात होगी। लेकिन इस बार एशिया कप में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें मौका नहीं मिला। हालांकि उन्होंने इसके लिए बहुत ज्यादा प्रयास मेहनत और संघर्ष भी किया है। इस आर्टिकल में वैसे ही एक खिलाड़ी के बारे में हम आपको बताने वाले हैं।

इस खिलाड़ी को नहीं मिला चांस

Arshdeep Singh
Arshdeep Singh

आपको बताते चलें कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए चुनी गई टीम इंडिया (Team India) में अर्शदीप सिंह का मौका नहीं मिला है। अजीत अगरकर और रोहित शर्मा ने मिलकर जिन 18 खिलाड़ियों का नाम लिया, उनमें से इस युवा तेज गेंदबाज का नाम कहीं नहीं था। हाल ही में हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की सीरीज में उन्होंने बहुत प्रभावशाली क्रिकेट जरूर खेला। लेकिन इसके बावजूद भी इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए उनका नाम आगे नहीं आया है।

इस समय अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) आयरलैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की T20 सीरीज में भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा बने हुए हैं। उन्होंने पहले T20 मैच में अपने चार ओवर के स्पेल में कुल 35 रन उठाए और केवल एक विकेट लिया। वहीं दूसरे T20 मैच की बात करें तो अपने चार ओवर में 29 रन देकर उन्होंने मात्र एक विकेट लिया। अभी तक सीरीज में उन्होंने मात्र 2 विकेट लिए हैं। हो सकता है कि उनके इसी खराब प्रदर्शन के कारण चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से ड्राप करने का फैसला लिया है।

अर्शदीप सिंह का क्रिकेट करियर

Arshdeep Singh
Arshdeep Singh

गौरतलाप है कि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अभी तक ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैचों का अनुभव नहीं किया है। लेकिन वह पिछले कुछ महीनों से इंग्लैंड की पिचों पर काउंटी क्रिकेट में जरूर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं उनके अंतर्राष्ट्रीय खेल की बात करें तो टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए तीन एकदिवसीय मैचों में उन्होंने एक भी विकेट नहीं लिया है। वहीं 33 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में वह केवल 50 विकेट लेने में सफल रहे हैं। इसके अलावा आईपीएल में भी उनका रिकॉर्ड एवरेज ही रहा है। उन्हें अक्सर भारत की B टीम के लिए सिलेक्ट भी किया जाता है।

 

इसे भी पढ़ें:- एशिया कप 2023 में सेलेक्शन ना होने पर युजवेंन्द्र चहल का रोहित शर्मा पर फूटा गुस्सा, सोशल मीडिया पर कही ये बड़ी बात 

45 साल की उम्र में इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, जीती है विश्वकप की ट्रॉफी