Team India: रविवार को अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ आगामी तीन मैचों की घरेलू टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया। यह श्रृंखला जून में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिहाज से भारत के लिए बेहद महत्पूर्ण है, क्योंकि इस मेगा इवेंट से पहले नीली जर्सी वाली टीम (Team India) की यह आखिरी द्विपक्षीय श्रृंखला है।
शायद यही वजह है कि 2022 से टी20 प्रारूप से बाहर चल रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा की भी स्क्वाड (Team Indiaa) में वापसी हुई है। मगर इसी बीच महेंद्र सिंह धोनी का एक चेला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। उसे अफगानिस्तान के खिलाफ इस महत्वपूर्व श्रृंखला से बाहर रखा गया है।
एमएस धोनी के चेले को किया गया नजरअंदाज
अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से 17 जनवरी दिसंबर तक खेली जाने वाली तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने दीपक चाहर को भारतीय स्क्वाड में शामिल नहीं किया है। चाहर ने पिछले साल नवंबर – दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगभग डेढ़ साल के बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी की थी।
तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के बीच में अपनी शादी के चलते कुछ मुकाबलों से छुट्टी ली थी, जिसके बाद दीपक चाहर को बाकी की शेष सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है। हालांकि, उन्हें केवल एक मुकाबले में खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 2 विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़ें: 31 चौके – 7 छक्के, भारत की बेटी ने बल्ले से मैदान में मचाया तहलका, बाल – बाल बचा हिटमैन का 264 रन का रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका सीरीज ने नाम लिया था वापस
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए धाकड़ तेज गेंदबाज दीपक चाहर को भारतीय स्क्वाड (Team India) में शामिल किया गया था। मगर उन्होंने इस दौरे पर जाने से इनकार कर दिया था। दरअसल दीपक ने अपने पिता की खराब तबियत को देखते हुए यह निर्णय लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के दौरान दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर को ब्रेन स्ट्रोक होने के बाद अलीगढ़ के मिथराज हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। बताया गया था कि वो अलीग़ढ शादी समारोह में हिस्सा लेने आए थे।
गौरतलब है कि दीपक इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले उन्होंने राजस्थान के लिए खेलते हुए उन्होंने गुजरात के खिलाफ विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके। इस दौरान अपने कोटे के 10 ओवरों में सिर्फ 41 रन खर्च किए। इसके पहले अरुणांचल, उत्तराखंड और विदर्भ के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने अपने खास दोस्त के लिए फिर से संजू सैमसन के साथ की नाइंसाफी, अफगानिस्तान टी20 सीरीज से किया बाहर