Shweta Sehrawat Played A Brilliant Innings In Domestic Cricket.

Shweta Sehrawat: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा बल्लेबाज श्वेता सहरावत ने शनिवार को बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीनियर वुमन्स वनडे ट्रॉफी में ऐतिहासिक पारी खेलते हुए सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। उन्होंने रांची के एमईसीओएन स्टेडियम (MECON Stadium) में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए शानदार दोहरा शतक ज्यादा।

श्वेता (Shweta Sehrawat) लिस्ट-ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। श्वेता ने मैदान पर उतरने के साथ ही चौकों और छक्कों की बरसात करते हुए नागालैंड की गेंदबाजों की हवा निकाल दी। उन्होंने अपनी पारी में 31 चौक्वे और 7 छक्के जेड।

बाल – बाल बचा हिटमैन का रिकॉर्ड

Shweta Sehrawat
Shweta Sehrawat

श्वेता सहरावत (Shweta Sehrawat) ने दिल्ली के लिए खेलते हुए नागालैंड के खिलाफ 150 गेंदों में 242 रन की तूफानी पारी खेली। अब भारत के लिए लिस्ट-ए क्रिकेट में श्वेता से बड़ी पारी केवल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम दर्ज है। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2014 में 264 रन बनाए थे।

गौरतलब है कि श्वेता ने 161.33 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी की बदौलत कई रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनसे पहले किसी भी महिला खिलाड़ी ने सीनियर क्रिकेट में दोहरा शतक नहीं ज्यादा है। भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान स्मृति मंधना ने लिस्ट-ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया था, लेकिन उनके बल्ले से यह पारी अंडर-19 क्रिकेट में निकली थी।

यह भी पढ़ें: इन 5 क्रिकेटरों के दोस्तों ने अपने ही दोस्त को दिया धोखा और लगाया करोड़ों का चुना

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

Shweta Sehrawat
Shweta Sehrawat

श्वेता और प्रिया पूनिया ने मिलकर इस मुकाबले में दिल्ली की पारी की शुरुआत की। पूनिया केवल 14 रन बनाकर आउट हो गयीं, लेकिन फिर श्वेता ने प्रतिका (101) के साथ मिलकर नागालैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 182 गेंदों में 233 रनों की साझेदारी की।

इसके बाद श्वेता (Shweta Sehrawat) ने तनिषा सिंह (67) से साथ भी तीसरे विकेट के लिए 178 रन जोड़े। तनिषा ने 38 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया। श्वेता दोहरा शतक लगाने के बाद आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर बोल्ड हुई गई। इस तरह दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट पर 455 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जवाब में नागालैंड की टीम महज 55 रन पर सिमट गई, जिससे दिल्ली को 400 रन की बड़ी जीत हासिल हुई।

यह भी पढ़ें: केएस भरत की इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुई छुट्टी, इस धाकड़ विकेटकीपर को मिला मौका

"