Ajit-Agarkar-Drops-Hardik-Pandya-From-Test-These-Two-Other-Players-Are-Also-Out

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 20 जून से होने वाली है. आपको बता दे कि इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए बहुत जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है जहां ऐसी संभावना जताई जा रही है कि ज्यादातर इस दौरे पर वैसे खिलाड़ी नजर आएंगे जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे

लेकिन भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें इस दौर से बाहर रखा जा सकता है. साथ ही साथ दो और ऐसे खिलाड़ी है जो अपने फार्म और फिटनेस के कारण इंग्लैंड की परिस्थितियों में बिल्कुल भी फिट नहीं बैठ रहे हैं जिस वजह से मैनेजमेंट इन्हें बाहर कर सकती है.

Hardik Pandya पर गिरी गाज

Hardik Pandya

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जिन्होंने कई मौके पर भारत के लिए कमाल का खेल दिखाया है, इंग्लैंड दौरे पर उन्हें मैनेजमेंट बाहर का रास्ता दिखा सकती है. इस खिलाड़ी ने भारत के लिए साल 2018 में आखिरी टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद लगातार चोट से जूझने के कारण उन्होंने इस फॉर्मेट से दूरी बना ली. लिमिटेड ओवर क्रिकेट में हार्दिक की वापसी और प्रभावशाली प्रदर्शन के बावजूद चयनकर्ता उन्हें भारत- इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए फिट नहीं मानते.

जबकि टेस्ट क्रिकेट में ऑलराउंडर की भूमिका बेहद अहम होती है. शरीर पर अधिक दबाव हार्दिक के लिए जोखिम भरा हो सकता है. यही कारण है कि आईपीएल में इतना दमदार खेल दिखाने के बावजूद भी इंग्लैंड दौरे पर किसी भी हाल में मैनेजमेंट उन्हें नहीं भेजना चाहेगी, जिनकी जगह पर एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा जो पूरे सीरीज के दौरान फिट रहे और उपलब्ध रहे.

ये दो खिलाड़ी भी होंगे बाहर

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के अलावा हम यहां जिन दो अन्य खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं सरफराज खान और मोहम्मद शमी है. सरफराज खान इससे पहले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया का हिस्सा थे लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया में कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इस वक्त देखा जाए तो 27 वर्षीय इस खिलाड़ी ने पिछले साल दिसंबर से कोई भी मैच नहीं खेला है. यही वजह है कि उनकी वजह पर करुण नायर की दावेदारी मजबुत है.

करुण नायर को शामिल करना इसलिए भी फायदे का सौदा है क्योंकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में दमदार खेल दिखाया है और उन्हें काउंटी क्रिकेट भी खेलने का अनुभव है. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी इंग्लैंड दौरे से बाहर होने की कगार पर है जिन्होंने जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. इस खिलाड़ी के पास अनुभव तो बहुत है लेकिन मौजूदा समय में आईपीएल में उनके परफॉर्मेंस को देखते हुए ऐसा नहीं लगता कि वह इस वक्त टीम में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट है जिनकी जगह पर प्रसिद्ध कृष्णा बाजी मारते नजर आ रहे हैं.

Read Also: IND vs ENG: पहले टेस्ट के लिए फिक्स हुई प्लेइंग XI, यशस्वी-राहुल करेंगे ओपनिंग, नंबर 3-4-5-पर साईं सुदर्शन, गिल और पंत