Ajit Agarkar
Ajit Agarkar ended this player's career by not choosing him on Ireland tour

Ajit Agarkar: बीसीसीआई ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान किया था। जिसके कप्तान चोटिल खिलाड़ी और 11 महीनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह को घोषित किया गया। अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने यह एक मास्टर स्ट्रोक खेला। वहीं इसके बावजूद भी मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को फैंस की गालियां सुनने को मिल रही है। क्योंकि उन्होंने एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर का नाम इस लिस्ट से पूरी तरीके से गायब ही कर दिया। ऐसे में इस खिलाड़ी के फैंस उन पर भड़क चुके हैं और इसी साथ-साथ सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।

अजीत आगरकर पर गुस्सा हुआ फैंस

Rahul Tripathi
Rahul Tripathi

आपको बताते चलें कि बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) पर फैंस की नाराजगी राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को आयरलैंड के खिलाफ नहीं चुने जाने को लेकर है। राहुल त्रिपाठी का क्रिकेट करियर बहुत ही शानदार रहा है तथा वे उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक हैं, जिसका टी20 फॉर्मेट में स्ट्राइक रेट बहुत ही खतरनाक रहा है। वहीं T20 फॉर्मेट के इस आईपीएल में भी उन्होंने धूम मचा दी थी।

इतना टैलेंटेड खिलाड़ी को आयरलैंड के खिलाफ एक मौका नहीं देने के कारण अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) से फैंस थोड़ा गुस्सा दिखाई दे रहे हैं। वहीं इस टीम में मुख्य चयनकर्ता ने कम अनुभव वाले तिलक वर्मा, जितेश शर्मा और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया है। लेकिन उन्होंने राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को बिल्कुल भी दूर कर दिया। इसके पीछे का कारण उन्होंने अभी तक नहीं बताया है।

राहुल त्रिपाठी का करियर

Rahul Tripathi
Rahul Tripathi

गौरतलब है कि राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने इतने ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच नहीं खेले हैं। जिससे कि उनके महान होने का अंदाजा लगाया जा सके, हालांकि उन्हें 5 टी20 मैच खेलने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए भी 97 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट भी 145 का रहा। वहीं आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 89 मैच खेले हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 139 का रहा है और उन्होंने 2071 रन भी अपने नाम किए हैं।

आयरलैंड के खिलाफ चुनी गई टीम इंडिया:- जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार और आवेश खान।

 

इसे भी पढ़ें:-

हार्दिक पांड्या ने संजू सैमसन के साथ की बदसलूकी, विनिंग ट्रॉफी छिनकर इस खिलाड़ी को थमाई, वायरल हुआ VIDEO 

रणजी ट्रॉफी में केदार जाधव ने बल्ले से मचाई तबाही, आलोचकों का मुंह बंद करते हुए बना डाले 555 रन