Ajit-Agarkar-Gave-Opportunity-To-Youth-For-Odi-Against-South-Africa

भारतीय टीम (Team India) हाल ही में वेस्टइंडीज का दौरा समाप्त करने के बाद अब तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड रवाना होने वाली है। लेकिन इस बीच मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने होने वाली वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम तय कर ली है। अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने अपने इस टीम में 8 आईपीएल स्टार्स को मौका दिया है। तो वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भी इस टीम के साथ साउथ अफ्रीका भेजा जा सकता है। अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) का यह दाव फैंस की उत्सुकता को ओर ज्यादा बढ़ा रहा है।

8 आईपीएल स्टार्स को मौका दे सकते हैं अगरकर

Ipl Star
Ipl Star

आपको बताते चलें कि आईपीएल 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने बहुत कमाल का प्रदर्शन किया। जो कि वास्तव में काबिले तारीफ था। जिसके कारण से आईपीएल आज किसी भी आईसीसी के बड़े इवेंट से भी बड़ा टूर्नामेंट बन चुका है। उनमें से कुछ युवा खिलाड़ियों को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) द्वारा टीम इंडिया में मौका भी दिया जा चुका है। तो वहीं कुछ खिलाड़ी अभी भी मौके की तलाश में इंतजार कर रहे हैं।

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं में से कई आईपीएल स्टार्स को वनडे सीरीज के लिए चुना है। जिसमें यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम मावी, आकाश मढ़वाल, निहाल वडेरा जैसे नाम सामने निकल कर आ रहे हैं। जो की वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका जाने वाले हैं। वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम (Team India) की किसी बड़ी टीम के खिलाफ पहली वनडे सीरीज होने वाली है।

सचिन तेंदुलकर को मिली यह जिम्मेदारी

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

गौरतलब है कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी भारतीय टीम के साथ साउथ अफ्रीका जा सकते हैं। हालांकि इसको लेकर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की ओर से कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आई है। लेकिन आने वाले समय में जीत के लिए टीम इंडिया को ऐसे कोच या मैंटर की जरूरत है जो युवा खिलाड़ियों की प्रगति कर सके। लिहाजा, ऐसे में सचिन तेंदुलकर को BCCI बड़ी जिम्मेदारी देने के बारे में सोच सकती है। उनकी मौजूदगी युवाओं के लिए बहुत ज्यादा प्रेरणा देने वाली है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम:-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, निहाल बडेरा, आकाश मढ़वाल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, शिवम मावि, निशांत संधू और मोहम्मद सिराज।

 

इसे भी पढ़ें:- एशिया कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, ये 2 खिलाड़ी हुए बाहर, नंबर 4 पर इस दिग्गज को मिली बैटिंग

पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, अचानक सैम करन ने मुंबई की टीम से खेलने का किया फैसला

"