Ajit-Agarkar-Got-This-Player-Back-In-The-Team-India-15-Man-Squad-For-The-World-Cup-2023

टीम इंडिया (Team India) ने असम की राजधानी गुवाहाटी से वर्ल्ड कप 2023 का आगाज कर दिया है। हालांकि भारत यहां पर आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड कप 2023 का मैच नहीं खेल रही है। बल्कि यह वार्म अप मैच है। इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे इस मैच के बीच टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों में बड़ा बदलाव किया जा सकता है।

बीसीसीआई की ओर से मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) इसको लेकर नई रणनीति बना सकते हैं। असल में भारत इस वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को किसी भी सूरत में जीतना चाहती है। यह बयान टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा ने खुद हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दिया था, जिसके चलते टीम में कुछ बड़े बदलाव भी किया जा सकते हैं।

टीम में होगी इस खिलाड़ी की एंट्री

R Ashwin
R Ashwin

आपको बताते चलें कि बीते 5 सितंबर 2023 को बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यों की टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया था। लेकिन इसके बाद आईसीसी की ओर से दी गई आखिरी डेट लाइन 28 सितंबर को एक बार फिर से भारतीय टीम में बदलाव किया गया। आर अश्विन की इस दौरान स्क्वाड में एंट्री हो गई, जिन्हें पहले बाहर कर दिया था। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के इस फैसले को भारत के तमाम क्रिकेट फैंस का भी सपोर्ट मिल रहा है।

असल में एशिया कप 2023 के दौरान ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हो गए और वर्ल्ड कप तक वह चोट से रिकवर भी नहीं हो पाए। ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर आर अश्विन का नाम सबसे अव्वल रहा। क्योंकि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए दो मैचों में किफायती गेंदबाजी के साथ-साथ चार विकेट भी झटके। इसके बाद आर अश्विन की फॉर्म को लेकर कोई भी किंतु या परंतु नहीं रहा और उन्हें झट से टीम इंडिया (Team India) में शामिल कर लिया गया।

भारत की टीम हुई पूरी

R Ashwin
R Ashwin

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए अब भारत की टीम पूरी हो चुकी है। टीम में मौजूद 15 के 15 खिलाड़ी इस समय फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हालांकि सितंबर से पहले यह बात कहना बहुत मुश्किल था। क्योंकि रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे। लेकिन एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज में इन सभी खिलाड़ियों ने अपनी फॉर्म का ऐलान कर दिया है।

अब आलम यह है कि टीम इंडिया (Team India) के 15 के 15 खिलाड़ी ही मौजूदा समय में अच्छी फार्म में दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम के वर्ल्ड कप 2023 को जीतने के चांस ओर भी ज्यादा बढ़ जाते हैं। इसके पीछे एक मजबूत कारण यह भी हो सकता है कि भारतीय टीम इस बार अपनी घरेलू पिचों पर वर्ल्ड कप के सभी मैच खेलने वाली है। ऐसे में उनकी जीत के प्रतिशत ओर भी अधिक बढ़ जाते हैं।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का आखिरी 15 सदस्यीय सक्वाड:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, आर.अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव।

 

इसे भी पढ़ें:- वर्ल्ड कप 2023 में आखिरी बार नजर आएंगे ये 5 दिग्गज खिलाड़ी, अजित अगरकर फिर कभी नहीं देंगे दूसरा मौका

वर्ल्ड कप 2023 से केएल राहुल बाहर, ये विस्फोटक विकेटकीपर करेगा रिप्लेस

"