Team India: वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब लगभग 1 महीने का समय शेष है। इस बार क्रिकेट का ये महाकुम्भ भारत में आयोजित होने जा रहा है। ऐसे में तमाम क्रिकेट पंडित और फैंस मेजबान टीम इंडिया को ख़िताब जीतने का प्रबल दावेदार मान रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि रोहित की सेना 2011 की तरह घरेलू सरजमीं पर वर्ल्ड कप जीतने के कारनामा दोहराएगी।
मगर टीम इंडिया (Team India) के लिए यह आसान नहीं रहने वाला है। भारत का ख़िताब जीतना इस बात पर निर्भर करता है कि इस मेगा इवेंट के लिए चयनकर्ता किस तरह की टीम चुनते हैं। वर्तमान परिस्थितियों को देखकर लगता है कि एशिया कप के लिए चयनित स्क्वाड और वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाने वाली स्क्वाड में काफी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की संभावित स्क्वाड क्या हो सकती है।
गिल – जडेजा और हार्दिक होंगे बाहर

केएल राहुल के वर्ल्ड कप 2023 तक फिट होने की पूरी संभावना है। ऐसे में उनका स्क्वाड में शामिल होना तय है। यानि कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत राहुल करेंगे। इसके आलावा हालिया प्रदर्शन को देखते हुए यशस्वी जायसवाल को बैकअप ओपनर के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है और शुभमन गिल की टीम से छुट्टी हो सकती है। वहीं, हार्दिक पांड्या के कन्धों पर टी20 टीम की जिम्मेदारी है, तो ऐसे में उनकी जगह शिवम दुबे को वर्ल्ड कप की टीम में मौका दिया जा सकता है।
वर्ल्ड कप भारतीय सरजमीं पर खेला जाना है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट यहां पार्ट टाइम से ज्यादा फुल टाइम स्पिनर्स को ज्यादा मौका दे सकते हैं। टीम में एक स्पिन ऑलराउंडर काफी होगा और आईपीएल 2023 में अक्षर पटेल का प्रदर्शन रविंद्र जडेजा की तुलना में बेहतर था। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि चयनकर्ता जडेजा से ऊपर अक्षर पटेल को तरजीह दे सकते हैं।
ऐसी होगी भारतीय स्क्वाड

कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल या फिर यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं, मध्यक्रम की जिम्मेदारी विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के कंधों पर होगी। शिवम दुबे और अक्षर पटेल बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किए जा सकते हैं। वहीं, स्पिन डिपार्टमेंट का भार कुलचा यानि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल पर होगा। तेज गेंदबाजी की बात करें, तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर यह भूमिका अदा कर सकते हैं।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की संभावित स्क्वाड इस प्रकार है –
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर।
यह भी पढ़ें: कप्तान बनने के लिए रोहित शर्मा का दुश्मन बना ये खिलाड़ी, सालों से रही हैं दोनों के बीच गहरी दोस्ती